दिन में रखा व्रत और शाम को खाया मटन, सावन महीने में इस एक्ट्रेस ने की शर्मनाक हरकत

This Actress Eating Mutton In Shravan: सावन के महीने में मांसाहार के सेवन को वर्जित समझा जाता है. लेकिन, हाल ही में बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस सावन महीने में खुलेआम मटन खाया है.

This Actress Eating Mutton In Shravan: सावन के महीने में मांसाहार के सेवन को वर्जित समझा जाता है. लेकिन, हाल ही में बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस सावन महीने में खुलेआम मटन खाया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
This actress eating mutton in Shravan month she did shameful act public

Tanushree Dutta Eating Mutton In Shravan

This Actress Eating Mutton In Shravan: सावन का महीना हिंदू धर्म में बेहद पावन माना जाता है और इस दौरान मांसाहार के सेवन को भी  वर्जित समझा जाता है. लेकिन, हाल ही में बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस इन सारी चीजों को भूलकर ऐसा काम कर दिया है, जिसे देखकर हर कोई उनपर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. 

Advertisment

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाला ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सावन के व्रत के बाद मटन खाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि वो आयुर्वेद के अनुसार मटन खा रही हैं और उनके अनुसार ये शरीर के लिए औषधि के समान है.

भोजन ही दवा है

हाल ही में तनुश्री ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया, इसके साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'अगर आपको कोई इतना परेशान कर दे कि आपकी मानसिक सेहत पर असर होने लगे, तो फिर उस खाने को ज्यादा अटेंशन दीजिए जो आप खा रहे हैं, क्योंकि भोजन ही दवा है. मेरी डाइट बहुत ही सोच-समझकर और आयुर्वेद पर आधारित होती है. मैं अपने खाने को दवा की तरह लेती हूं.' 

उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने सावन के व्रत के तहत शाम 7 बजे तक उपवास रखा, और उसके बाद मटन, काली दाल और चावल का नुट्रिशयस भोजन किया. उन्होंने कहा, 'धार्मिक व्रत बहुत सख्त नहीं होने चाहिए. आहार को शरीर की जरूरत के अनुसार बदला जा सकता है. मेरे लिए यही तरीका बेहतर है. उपवास भी होता है और उसके बाद शरीर को जरूरी पोषण भी मिलता है.'

यूजर्स ने जताई नाराजगी

वहीं तनुश्री का ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, 'आप सावन में क्या दिखा रही हैं? आप ठीक तो हैं?' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सावन में मांसाहार वर्जित है और आप मटन खा रही हैं, शर्मनाक.'
एक और यूजर ने तंज कसते हुए कहा, 'पशुओं को मारकर पशुपतिनाथ के शरण में जाने से वो प्रसन्न नहीं होते, मैडम.'

imageeer

ट्रोल्स को मिला तनुश्री का जवाब

वहीं इसके बाद तनुश्री दत्ता ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए लिखा, 'बंगाल में सारे व्रत ऐसे ही रखे जाते हैं. हम लोग शाम तक पानी पर उपवास करते हैं और फिर सूर्यास्त के बाद देवी को भोग चढ़ाते हैं, जिसमें बकरी का मांस शामिल होता है. हर संस्कृति अलग होती है. इसलिए बिना जानकारी के किसी को जज नहीं करना चाहिए. कृपया पूरा वीडियो देखें, फिर टिप्पणी करें.'

rdtdgd

ये भी पढ़ें: आखिर Aamir Khan के घर क्यों पहुंची थी 25 IPS की टीम? अब पता चल गई वजह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें tanushree dutta Tanushree Dutta News Tanushree Dutta Viral Video Tanushree Dutta Eat Mutton In Shravan
      
Advertisment