Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को लेकर हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें लगभग 25 आईपीएस अधिकारियों की एक टीम को उनके घर से निकलते हुए देखा गया. जिसके बाद जैसे ही ये वीडियो सामने आया, लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि, अब आमिर खान की टीम ने इस पूरे मामले पर बयान जारी करते हुए साफ किया है कि ये दौरा पूरी तरह से एक्टर के निमंत्रण पर हुआ था. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
आमिर खान के घर क्यों पहुंचे थे अधिकारी?
आमिर खान की टीम के मुताबिक, प्रेजेंट में ट्रेनिंग कर रहे आईपीएस अधिकारियों का एक बैच एक्टर से मुलाकात करना चाहता था. इन अधिकारियों की रिक्वेस्ट को स्वीकार करते हुए आमिर खान ने उन्हें अपने घर पर आमंत्रित किया. ये मुलाकात पूरी तरह से फॉर्मल थी.
तेजी से वायरल हुआ था वीडियो
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि एक लग्जरी बस और उसके पीछे कई पुलिस की गाड़ियां आमिर खान के घर से बाहर निकल रही थीं. इस नजारे ने लोगों को भ्रमित कर दिया और कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं. हालांकि, अब आमिर खान की टीम द्वारा दी गई सफाई के बाद स्थिति साफ हो गई है.
आमिर खान की फिल्म
आपको बता दें कि आमिर खान हाल ही में अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में रहे हैं. फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली है और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. वहीं अब आमिर खान, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘कुली’ में नजर आने वाले हैं. इस खबर के बाद उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उन्हें इस बात का इंतजार है कि आमिर इस फिल्म में किस तरह की भूमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दलाई लामा से मिलकर इमोशनल हुए सनी देओल, मुलाकात के बाद लिखी अपनी दिल की बात