'शाहरुख खान मुझे अपना स्पर्म दें', बच्चा पैदा करने के लिए इस एक्ट्रेस ने की थी ऐसी डिमांड, लोग रह गए थे हक्के-बक्के

This actress demands shah rukh khan sperm: शाहरुख खान से जब एक एक्ट्रेस ने 'स्पर्म' डोनेट करने की मांग की तो हर कोई हैरान रह गया. एक्ट्रेस के मुताबिक वह चाहती थीं कि उनका बच्चा शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अबराम खान जैसा ही हो. जानिए उस एक्ट्रेस के बारे में ..

This actress demands shah rukh khan sperm: शाहरुख खान से जब एक एक्ट्रेस ने 'स्पर्म' डोनेट करने की मांग की तो हर कोई हैरान रह गया. एक्ट्रेस के मुताबिक वह चाहती थीं कि उनका बच्चा शाहरुख खान के बेटे आर्यन और अबराम खान जैसा ही हो. जानिए उस एक्ट्रेस के बारे में ..

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-31T142352.814

शाहरुख से इस एक्ट्रेस ने की थी 'स्पर्म' की डिमांड

This actress demands shah rukh khan sperm: बाॅलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में शाहरुख खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 33 साल के फिल्मी करियर में शाहरुख खान ने सिनेमा जगत को कई बेजोड़ फिल्में दीं और उनका योगदान सराहनीय रहा. इसके लिए किंग खान अब तक कई खास अवॉर्ड से सम्मानित भी हो चुके है. यही वजह से वो फैंस के दिलों के बादशाह बन चुके हैं. हर कोई उनके एक्टिंग का दीवाना है. 

Advertisment

शाहरुख से की थी 'स्पर्म' की डिमांड

आमतौर पर लोग अपने पसंदीदा सेलेब्स को देखकर उनके जैसा बनने की इच्छा रखते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो शाहरुख खान जैसी शख्सियत का 'स्पर्म' चाहती थी. उन्होंने बच्चा पैदा करने के लिए खुल्लम खुल्ला शाहरुख खान से स्पर्म डोनेट करने की डिमांड कर दी थी. एक्ट्रेस की इस डिमांग को सुनने के बाद लोग हक्के-बक्के रह गए थे.   

एक्ट्रेस चाहती थीं आर्यन-अबराम जैसे बच्चे 

दरअसल, ये एक्ट्रेस थीं राखी सावंत, जिन्होंने शाहरुख खान से उनका स्पर्म मांगा था. उन्होंने एक पॉडकास्ट पर कहा था कि वो चाहती हैं कि शाहरुख उन्हें अपना स्पर्म डोनेट करें.उन्होंने कहा, 'मैं किसी का भी स्पर्म ले सकती हूं और अपना बच्चा कर सकती हूं. चाहे वो कोई बॉलीवुड स्टार हो या हॉलीवुड स्टार, वो अपना स्पर्म दे सकते हैं और मैं अपना बच्चा कर सकती हूं.' उनसे सवाल किया गया कि कोई ऐसा बॉलीवुड स्टार का नाम जिन्हें आपको पापा बनाना हो? उसपर राखी ने शाहरुख का नाम लेते हुए कहा था कि 'शाहरुख खान मुझे अपना स्पर्म दे सकते हैं और मैं सरोगेट मदर बन सकती हूं. उनके बच्चे आर्यन और अबराम बहुत क्यूट है.' हालांकि राखी अपनी इस अजीबोगरीब डिमांड पर उस वक्त काफी ट्रोल भी हुई थीं. 

ये भी पढ़ें-'बच्चे पैदा करने के लिए कोई पति मिल जाए', रेखा ने मां बनने को लेकर कही थी ये बात

Entertainment News in Hindi Shah Rukh Khan Bollywood News in Hindi latest entertainment news Rakhi sawant हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Sperm rakhi sawant demands shah rukh khan sperm rakhi sawant want surrogate babies
Advertisment