Humaira Asghar Death: हाल ही में पाकिस्तानी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई कि पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली (Humaira Asghar Ali) का निधन हो गया है. ऐसे में उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री को काफी बड़ा सदमा पहुंचा है. बता दें, उनकी लाश उनके कराची के अपार्टमेंट में पाई गई. पड़ोसियों को जब बदबू आनी शुरू हुई तो उन्होंने पुलिस को फोन किया. इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर उनके घर के अंदर गई थी, क्योंकि किसी ने दरवाजा नहीं खोला.
रिपोर्ट्स हैं कि जब पुलिस को उनकी लाश मिली तो उसमें कीड़े लग गए थे और लाश को पहचान पाना भी मुश्किल था. उनके फोन और बाकी चीजों से पुलिसा ने ये पहचान की कि ये एक्ट्रेस हुमैरा असगर हैं.
6 महीने बाद मिली एक्ट्रेस की लाश
वहीं डिजिटल और फॉरेंसिक सबूतों के आधार और ऐसा कहा जा रहा है कि हुमैरा असगर की लाश 6 महीने पुरानी थी. उनकी मौत अक्टूबर 2024 में हो गई थी. एक्ट्रेस की लाश इतनी पुरानी थी कि घुटनों के जोड़े भी गलना शुरू हो गए थे. ऐसा भी बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अक्टूबर से बिजली का बिल भी नहीं दिया था. इसी कारण से उनकी बिजली अक्टूबर में काट दी गई थी.
घरवालों ने बॉडी लेने से किया इंकार
आपको बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि हुमैरा के पिता और भाई ने उनकी डेड बॉडी लेने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि हुमैरा से उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने हुमैरा से सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं.
बता दें कि हुमैरा ने टीवी शो ‘तमाशा घर’ और पाकिस्तानी फिल्म ‘जलीबी’ में काम किया था. उन्होंने बेहद कम उम्र में ही खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी 9 महीने से कुछ पोस्ट नहीं किया था.
ये भी पढ़ें: जिसका नाम लेकर पॉपुलर हुए कपिल शर्मा, अब उसी को नहीं दे रहे काम, कॉमेडियन के सामने गिड़गिड़ाई हसीना