इस एक्टर को जबरदस्ती लेडीज वॉशरूम में खींचने लगी थी महिला, फिर अजय देवगन ने ऐसे की थी मदद

This Actor Was Forcefully Pulling Into Ladies Washroom By A Woman: हाल ही में अजय देवगन ने कपिल शर्मा के शो में अपने को-स्टार को लेकर एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जो खूब वायरल हो रहा है.

This Actor Was Forcefully Pulling Into Ladies Washroom By A Woman: हाल ही में अजय देवगन ने कपिल शर्मा के शो में अपने को-स्टार को लेकर एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
this actor was forcefully pulling into ladies washroom by a woman than Ajay Devgan helped him

This Actor Was Forcefully Pulling Into Ladies Washroom By A Woman: बॉलीवुड एक्टर दीपक डोबरियाल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में वो एक अनोखे और दिलचस्प किरदार में नजर आने वाले हैं. जी हां, फिल्म की प्रमोशन के दौरान दीपक, अजय देवगन और पूरी टीम के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंचे, जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक मजेदार किस्से साझा किए. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा दीपक डोबरियाल से जुड़ा एक वॉशरूम वाला किस्सा, जिसे सुनकर खुद अजय देवगन भी हंसी से लोटपोट हो गए. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

दीपक डोबरियाल निभा रहे हैं महिला का किरदार

Advertisment

आपको बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ में दीपक डोबरियाल एक महिला का किरदार निभा रहे हैं. वहीं कपिल के शो में अजय देवगन और रवि किशन ने खुलासा किया कि दीपक का महिला वाला लुक इतना प्रभावशाली और खूबसूरत था कि सेट पर हर कोई उन्हें ही देखता रहता था. इतना ही नहीं, एक सरदार जी ने तो दीपक को महिला समझकर शादी का प्रपोजल भी दे डाला.

अजय देवगन ने सुनाया ‘लेडीज वॉशरूम’ वाला किस्सा

वहीं अजय देवगन ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि दीपक डोबरियाल शूटिंग के बाद भी अपने महिला गेटअप में ही रहते थे, और टीम के साथ रेस्टोरेंट तक चले जाते थे. एक बार, एक लड़की ने उन्हें महिला समझकर जबरदस्ती लेडीज वॉशरूम में खींच लिया. अजय ने कहा, 'एक बार एक लड़की जेंट्स वॉशरूम में गलती से घुस गई थी. जब वो बाहर आई तो उसे दीपक दिखे, जो महिला के गेटअप में थे. उसने सोचा कि ये भी महिला हैं और उन्हें लेडीज वॉशरूम में खींचने लगी. तब मुझे कहना पड़ा- नहीं, नहीं, ये लड़का है.' ये किस्सा सुनकर कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू समेत सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे.

दीपक डोबरियाल के गेटअप ने मचाया धमाल

वहीं शो के दौरान ये भी बताया गया कि दीपक के महिला गेटअप ने इतनी चर्चा बटोरी कि लोग उन्हें असली महिला समझने लगे थे. कई बार वो गलती से जेंट्स वॉशरूम में चले जाते, तो लोग हैरान रह जाते थे. एक बार तो वहां मौजूद पुरुष चिल्ला पड़े क्योंकि उन्हें लगा कि एक लड़की वॉशरूम में घुस गई है.

ये भी पढ़ें: फराह खान उठा रही अपने कुक के बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च, बोलीं- 'मैं नहीं चाहती वो दूसरों के घरों में काम करें'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi ajay devgn son of sardaar 2 Deepak Dobriyal Son of Sardaar 2 This Actor Was Forcefully Pulling Into Ladies Washroom By A Woman
Advertisment