फराह खान उठा रही अपने कुक के बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च, बोलीं- 'मैं नहीं चाहती वो दूसरों के घरों में काम करें'

Farah Khan: हाल ही में फराह खान ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपने कुक को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो अपने कुक दिलीप के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठा रही हैं.

Farah Khan: हाल ही में फराह खान ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपने कुक को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो अपने कुक दिलीप के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठा रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Farah Khan all expenses her cook dilip children education she said I don't want them work in people

Farah Khan

Farah Khan: फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ना सिर्फ अपने हिट फिल्मों के लिए मशहूर हैं, बल्कि उनके यूट्यूब व्लॉग्स भी काफी पसंद किए जाते हैं. जी हां, इन व्लॉग्स में फराह अक्सर अपने कुक दिलीप के साथ बॉलीवुड सेलेब्स के घर पहुंचती हैं और साथ मिलकर खाना पकाती हैं. लेकिन हाल ही में फराह खान ने ऐसा नेक काम किया है कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. 

कुक दिलीप के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया

Advertisment

दरअसल, अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में फराह खान ने बताया कि उन्होंने अपने कुक दिलीप के बच्चों का एडमिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में करवाया है. यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि दिलीप के बच्चों को भविष्य में किसी के घर का काम न करना पड़े. फराह ने कहा, 'क्योंकि अभी हमारा शो चल रहा है, इसके बच्चों को इंग्लिश मीडियम में डाल दिया है. और एक बच्चे को कुकिंग स्कूल से डिप्लोमा भी कराया है, ताकि घर में काम ना करें, किसी अच्छे रेस्टोरेंट या बड़े होटल में काम करें.'

दिलीप के अच्छे कामों की सराहना 

वहीं व्लॉग के दौरान जब फराह खान टीवी एक्टर शालीन भनोट के घर खाना बना रही थीं, तो उन्होंने दिलीप की तारीफ करते हुए कहा, 'इसने भी तो इतने लोगों को खाना खिलाया है, उसका कर्म तो मिलेगा न इसको वापस.' ऐसे में अब फराह खान का ये जेस्चर सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है. फैंस उन्हें न सिर्फ एक अच्छी फिल्ममेकर बल्कि एक अच्छी इंसानियत से भरी शख्सियत के तौर पर देख रहे हैं.

दिलीप की पॉपुलैरिटी का सफर

फराह खान के व्लॉग्स के जरिए दिलीप एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुके हैं. वो बिहार के दरभंगा से हैं और उनकी ह्यूमर से भरी बातचीत और खाना पकाने का तरीका दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. दिलीप की लोकप्रियता तब बढ़ी जब फराह उन्हें अपने पहले इंटरनेशनल ट्रिप पर साथ लेकर गईं, जहां उन्होंने मजाकिया अंदाज में विजय माल्या को 'चोर' कहा था. इसके बाद से दिलीप फराह के व्लॉग्स के स्टार बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: पेशाब पीने वाली बात पर परेश रावल ने फिर दिया बड़ा बयान, बोले- 'उन्हें दिक्कत है, क्योंकि मैंने उन्हें नहीं दिया'

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Farah Khan Cook Dilip Kids Farah Khan Cook Dilip Shalin Bhanot Farah Khan
Advertisment