पहलगाम हमले में इस एक्टर ने खोया अपना करीबी, पोस्ट शेयर कर कहा- 'माफ करना कुछ कर नहीं सका'

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में मंगलवार को हुए आंतकी हमले में कई जानें चली गई. इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. इसी बीच खबर आई है कि एक एक्टर ने भी इस हमले में अपने एक करीबी को खो दिया है.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में मंगलवार को हुए आंतकी हमले में कई जानें चली गई. इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. इसी बीच खबर आई है कि एक एक्टर ने भी इस हमले में अपने एक करीबी को खो दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-23T202805.053

इस एक्टर ने खोया अपना करीबी

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए घातक आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई और कई  लोग घायल हो गए. आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उससे उसका धर्म पूछकर गोलियां दागी हैं, उससे पूरा देश गम और गुस्से में है. इस हमले में कई लोगों ने अपने करीबी को खो दिया है. सोशल मीडिया पर चारों तरफ इस वक्त लोगों के चीख पुकार की तस्वीरें और वीडियोज ही देखने को मिल रही है, जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो रही है. 

Advertisment

इस एक्टर ने खोया अपना करीबी

वहीं, हाल ही में खबर सामने आई है कि इस घटना में एक एक्टर ने भी अपने एक करीबी को खो दिया है. इस बात की जानकारी एक्टर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने पोस्ट में अपने करीबी के निधन का दुख जाताते हुए लिखा है कि ‘आतंकवाद आज घर तक पहुंच गया. मेरे करीबी दोस्त संतोष जगदाले इस हमले में मारे गए. दोस्त संतोष, मुझे माफ करना हम कुछ नहीं कर सकें.’ एक्टर का ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आतंकवाद आज घरात आला.. माझा जवळचा मित्र संतोष जगदाळे या हल्ल्यात गेला..मित्रा संतोष माफ कर आम्हाला आम्ही काही करू शकत नाही..

Posted by Pravin Vitthal Tarde on Tuesday, April 22, 2025

एक्टर के पोस्ट पर लोगों ने की संवेदनाएं व्यक्त

बता दें कि जिस एक्टर ने अपने दोस्त को इस आतंकी हमले में खोया है उनका नाम प्रवीण तर्दे है. प्रवीण तर्दे एक्टर होने के साथ-साथ  लेखक और डायरेक्टर भी हैं.  प्रवीण तर्दे ने मराठी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, फिलहाल वह अपने इस पोस्ट को लेकर चर्चा में है. उनके पोस्ट ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. हर कोई उनके पोस्ट पर कमेंट कर अपनी-अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'इन नपुंसकों को जबसे हथियार मिले हैं', पहलगाम में आतंकी हमले पर इस एक्ट्रेस के बयान ने खींचा लोगों का ध्यान

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack Terrorist Attack in Pahalgam Kashmir Pahalgam Terror Attack actor Pravin Tarde post
      
Advertisment