इस एक्टर ने पहले ही कर दी थी शेफाली जरीवाला के निधन की भविष्यवाणी, अब एक्ट्रेस की मौत पर कही ये बात

This Actor Had Already Predicted Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई हैरान है. ऐसे में हाल ही में ये खुलासा हुआ है कि एक एक्टर ने उनकी मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी.

This Actor Had Already Predicted Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई हैरान है. ऐसे में हाल ही में ये खुलासा हुआ है कि एक एक्टर ने उनकी मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
This actor had already predicted Shefali Jariwala death now he said this on death of actress

This Actor Had Already Predicted Shefali Jariwala Death

This Actor Had Already Predicted Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात मुंबई में निधन हो गया. 42 साल की शेफाली के सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शेफाली जरीवाला के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. इसके साथ ही उनके फैंस भी काफी मायूस हो गए हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, काम्या पंजाबी और कई अन्य सितारे उनके निधन पर स्तब्ध हैं और सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.

Advertisment

वहीं शेफाली जरीवाला के निधन की संभावित वजह 'कार्डियक अरेस्ट' बताई जा रही है. हालांकि, एक्ट्रेस का पोस्टमार्टम मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में किया जा रहा है और अंतिम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी. लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है कि एक एक्टर ने शेफाली जरीवाला के निधन की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये बात.

क्या इस एक्टर ने कर दी थी भविष्यवाणी?

शेफाली जरीवाला के निधन के बीच एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. जी हां, 'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट रहे एक्टर पारस छाबड़ा ने अपने एक पॉडकास्ट में शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन की आशंका पहले ही जता दी थी. बता दें, पारस ने शेफाली की कुंडली पढ़ते हुए कहा था, 'आपके आठवें भाव में चंद्रमा, बुध और केतु बैठे हुए हैं. चंद्र और केतु का योग सबसे नकारात्मक माना जाता है. आठवां भाव आकस्मिक घटनाओं, रहस्यों और मृत्यु से जुड़ा होता है. ये योग मानसिक तनाव और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं की ओर भी इशारा करता है.'

शेफाली जरीवाला ने कही थी ये बात

वहीं इस भविष्यवाणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शेफाली जरीवाला ने साझा किया था कि वह कभी मिर्गी (Epilepsy) की मरीज रह चुकी हैं. एक्ट्रेस ने इसपर कहा था, 'मुझे मिर्गी की समस्या 15 साल की उम्र में हुई थी. कुछ खास दवाइयों और इलाज से मुझे इस परेशानी से मुक्ति मिली. आज 20 साल हो गए हैं और मैं इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का काम भी करती हूं. मेडिटेशन और योग ने भी मुझे काफी मदद की.'

शेफाली ने ये भी कहा था कि, 'मानसिक और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से जूझ रहे लोगों को शर्माने की जरूरत नहीं है, बल्कि सही इलाज और धैर्य के साथ यह बीमारी ठीक की जा सकती है.

पारस छाबड़ा

वहीं पारस छाबड़ा ने शेफाली जरीवाला की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'किसी की जिंदगी कितनी लिखी है, कोई नहीं जानता, किसकी कितनी सांस है, कोई नहीं जानता',ओम शांति'.

dfgf (1)

ये भी पढ़ें: 'बिग बॉस शापित है', शेफाली जरीवाला की मौत पर आया हिमांशी खुराना का रिएक्शन, कह डाली ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Shefali Jariwala Shefali Jariwala Passes Away Shefali Jariwala Death Paras Chhabra paras chhabra Had Already Predicted Shefali Jariwala Death This Actor Had Already Predicted Shefali Jariwala Death
Advertisment