'बिग बॉस शापित है', शेफाली जरीवाला की मौत पर आया हिमांशी खुराना का रिएक्शन, कह डाली ये बात

Himanshi Khurana On Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात निधन हो गया. उनके जाने से हर कोई काफी दुखी है. ऐसे में हिमांशी खुराना ने उनकी मौत के बाद एक चौंकाने वाली बता कह दी है.

Himanshi Khurana On Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात निधन हो गया. उनके जाने से हर कोई काफी दुखी है. ऐसे में हिमांशी खुराना ने उनकी मौत के बाद एक चौंकाने वाली बता कह दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Himanshi Khurana reaction on Shefali Jariwala death she said Bigg Boss is cursed

Himanshi Khurana On Shefali Jariwala Death

Himanshi Khurana On Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' फेम और ‘बिग बॉस 13’ की जानी मानी कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात निधन हो गया. 42 साल की उम्र में उनका अचानक यूं इस दुनिया से चले जाना, न सिर्फ उनके फैंस को, बल्कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को दुखी कर गया है. वहीं शेफाली के निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस लिस्ट में सिंगर मीका सिंह के साथ-साथ कई नाम शामिल हैं. वहीं सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने शेफाली की मौत पर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा...

Advertisment

'बिग बॉस की वो जगह मुझे लगता है शापित है'

बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रही हिमांशी खुराना ने शेफाली के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बिग बॉस की वो जगह मुझे लगता है शापित है.' ऐसे में सिंगर और एक्ट्रेस की ये बात सुनकर फैंस भी हैरान रह गए हैं. 

tvhfgh

मीका सिंह ने कही ये बात

इसके साथ ही मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं शेयर करते हुए लिखा, 'मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है. हमारी प्यारी दोस्त शेफाली हमें छोड़कर चली गईं. अभी भी यकीन नहीं हो रहा है. शेफाली, तुम्हारी शालीनता, मुस्कान और जिंदादिली के लिए तुम्हें हमेशा याद किया जाएगा.'

पारस छाबड़ा

वहीं एक्टर पारस छाबड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'किसी की जिंदगी कितनी लिखी है, कोई नहीं जानता, किसकी कितनी सांस है, कोई नहीं जानता',ओम शांति'.

आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से की थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘शैतानी रस्में’, ‘रात्रि के यति’ और कन्नड़ फिल्म ‘हुडुगारु’ जैसी फिल्मों में काम किया. वहीं ‘बिग बॉस 13’ में उनकी मौजूदगी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

ये भी पढ़ें: शेफाली की मौत के बाद पराग त्यागी की हुई ऐसी हालत, हाथ में पत्नी की तस्वीर लिए इस हाल में आए नजर

हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Shefali Jariwala Passes Away Shefali Jariwala Shefali Jariwala Death Himanshi Khurana Himanshi Khurana On Shefali Jariwala Death
Advertisment