शेफाली की मौत के बाद पराग त्यागी की हुई ऐसी हालत, हाथ में पत्नी की तस्वीर लिए इस हाल में आए नजर

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला ने 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस के जाने से उनके पति पराग को काफी सदमा लगा है.

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला ने 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्ट्रेस के जाने से उनके पति पराग को काफी सदमा लगा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shefali Jariwala Death after Shefali Death Parag Tyagi was in such state he was seen in holding his

Shefali Jariwala Death

Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात निधन हो गया. उनके सीने में अचानक दर्द उठा, उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शेफारी जरीवाला के निधन से हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई. वहीं उनके फैंस भी सदमे में आ गए. इसके साथ ही शेफाली जरीवाला  के निधन से उनके पति पराग त्यागी भी बुरी तरह से टूट गए. एक्ट्रेस के निधन के कुछ घंटों बाद, उनके पति पराग त्यागी पहली बार पब्लिकली नजर आए. इस दौरान वो काफी टूटे हुए दिख रहे थे. उन्हें शनिवार को मुंबई में अपने पैट डॉग सिम्बा के साथ बाहर निकलते देखा गया. इस समय सोशल मीडिया पर उनक एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

पत्नी शेफाली की मौत के बाद पहली बार नजर आए पराग

आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी का एक वीडियो सोशल वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में पराग काफी दुखी नजर आ रहे हैं. उनके साथ उनका डॉग भी है. उनके चेहरे पर पत्नी को खोने का दुख साफ झलक रहा है. वीडियो में, पराग त्यागी अपनी पत्नी शेफाली की तस्वीर हाथ में थामे हुए नजर आ रहे हैं. उनके घर के बाहर एंबुलेंस भी नजर आ रही है. फैंस भी उनकी ऐसी हालत देखकर काफी भावुक हो गए हैं. 

'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुई थीं शेफाली

शेफाली जरीवाला के निधन से उनके फैंस काफी दुखी है और उन्हें उनके आखिरी पोस्ट पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक यूजर ने एक्ट्रेस के 'बिग बॉस 13' के पूर्व साथी का जिक्र करते हुए लिखा, 'यकीन नहीं होता. पहले सिद्धार्थ शुक्ला और अब शेफाली जी.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं होता. यह दिल तोड़ने वाली घटना है.'

बता दें कि शेफाली जरीवाला 2002 में आए 'कांटा लगा' गाने से रातों-रात मशहूर हो गई थीं. अभिनेत्री ने 2014 में पराग त्यागी से शादी कर ली. उसके बाद वह लाइमलाइट  से दूर चली गईं. हालांकि वे कभी-कभी शोबिज की दुनिया में दिखती रहती थीं. उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट उनकी जिंदादिल शख्सियत को दर्शा रहा है, जिसमें वह आत्मविश्वास और जिदंगी से भरपूर नजर आ रही हैं. 

ये भी पढ़ें: 'जवान दिखने के लिए इलाज करवा रही थीं', पुलिस ने किया शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का बयान दर्ज

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Shefali Jariwala Husband Parag Tyagi shefali jariwala photo Shefali Jariwala Passes Away Shefali Jariwala Shefali Jariwala Death
Advertisment