Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वहीं एक्ट्रेस की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल भेज दिया गया है. ऐसे में मुंबई पुलिस ने उनके पति और एक्टर पराग त्यागी का बयान दर्ज किया है. पराग ने खुलासा किया है कि शेफाली का पहले से ही इलाज चल रहा था. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने शेफाली को लेकर और क्या कुछ कहा?
इन लोगों के दर्ज किए गए बयान
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का उनके घर पर ही बयान दर्ज किया है. इसके साथ ही इस मामले की जांच के तहत अब तक चार लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें दो नौकर, एक सिक्योरिटी गार्ड शामिल हैं. फिलहाल आगे की जांच अभी चल रही है.
जवान दिखने के लिए दवा ले रही थीं शेफाली
वहीं शेफाली जरीवाला का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया है कि वो पिछले 5-6 साल से जवान दिखने के लिए इलाज करवा रही थीं. वो एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं. शेफाली दो दावाईयां ले रही थी, जिसमें विटामिन सी और Glutathione शामिल हैं. डॉक्टर ने दावा किया कि इस दवा का हार्ट से कोई कनेक्शन नहीं है ये दवाइयां स्किन फेयरनेस के लिए ली जाती हैं इसका असर स्किन पर ही होता है. डॉक्टर ने आगे कहा कि शेफाली बहुत फिट थीं और उनसे कभी किसी बीमारी का जिक्र नही किया
शेफाली जरीवाला का आखिरी पोस्ट हो रहा वायरल
इस बीच अभिनेत्री का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी फोटो शेयर की थीं. जिसमें वह चमकदार सिल्वर ड्रेस में नजर आ रही हैं. शेफाली जरीवाला के निधन की खबर सुनते ही उनके फैंस सदमे में आ गए. जब उन्हें पता चला कि अभिनेत्री की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई तो उनके फैंस इस घटना को 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से जोड़कर देखने लगे. क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की वजह भी कार्डियक अरेस्ट ही बना था.
बता दें कि शेफाली जरीवाला ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट तीन दिन पहले किया था. जो उनके निधन के बाद वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में शेफाली जरीवाला अपने फोटो पोस्ट किए. जिसमें वह सिल्वर कलर का जंपसूट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने गहरे गले की लंबी बाजू वाली ड्रेस कैरी की है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस दौरान अभिनेत्री स्टूडियो की लाइट के सामने कॉन्फिडेंस के साथ पोज देती दिख रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'ब्लिंग इट ऑन बेबी'. एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस सदमे में आ गए हैं और इस पोस्ट का मतलब उनके लिए दर्दनाक बन चुका है.
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला के निधन का बाद आखिरी पोस्ट हो रहा वायरल, कही थी ये बात