/newsnation/media/media_files/2025/06/05/P9FivQRcEzsPAHalls3z.jpg)
This Actor Claims Pooja Bhatt Was Abusive
This Actor Claims Pooja Bhatt Was Abusive: इंडस्ट्री में अक्सर स्टार्स को लेकर कोई न कोई ऐसा खुलासा होता रहता है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. इसी बीच एक ऐसा ही खुलासा हुआ है आलिया भट्ट की बहन पूजा भट्ट को लेकर, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. जी हां, एक एक्टर ने पूजा भट्ट को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन है ये एक्टर और इन्होंने पूजा को लेकर क्या कुछ कहा है?
पूजा भट्ट की वजह से डिप्रेशन में चला गया था ये एक्टर
दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है मुजम्मिल इब्राहिम. जी हां, बॉलीवुड एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम ने साल 2007 में धोखा फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने डायरेक्ट किया था. वहीं अब हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि पूजा भट्ट उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव करती थीं. उन्होंने कहा कि उनका गाली-गलौज वाला नेचर था. साथ ही एक्टर ने दावा किया कि वो पूजा भट्ट की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे.
'पूजा गाली बकती थीं'
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान पूजा भट्ट के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बोलते हुए मुजम्मिल ने कहा, वो उस वक्त बहुत छोटे थे और पूजा भट्ट से बहुत ज्यादा डरते थे. उन्होंने कहा कि पूजा गाली बकती थीं. मुजम्मिल ने कहा, 'पूजा भट्ट का एक टेमपरामेंट है जो बहुत बुरा है. वो एक्टर्स के प्रति बहुत अपमानजनक तरीके से बात करती थीं. महेश भट्ट मुझे बहुत पसंद करते थे, लेकिन पूजा ने मेरे बारे में बहुत बातें बोलीं. मैं डिटेल्स में नहीं जाना चाहता, लेकिन वो उनका गाली-गलौज वाला नेचर है. वो बहुत गाली देती थीं.'
मुजम्मिल ने इसके आगे बात करते हुए कहा, 'उस शूट के वक्त मैं नरक से गुजरा. मैंने बहुत कुछ झेला, और मैं बहुत यंग था तब. मैं उनकी वजह से डिप्रेशन में चला गया था, मुझे डरावने सपने आते थे. मैं रोज सुबह उठकर नमाज पढ़कर मांगता था कि मुझे उनसे दूर रखो.'
डर की वजह राज 2 के लिए कर दिया था मना
इसके साथ ही मुजम्मिल ने ये भी बताया कि महेश भट्ट को पता था कि उनके साथ सेट पर ये सब हो रहा था, लेकिन वो इसके बारे में बहुत कुछ कर नहीं पाए. वो पूजा भट्ट से कहते थे कि मेरे साथ ऐसा बर्ताव ना करें, लेकिन पूजा भट्ट तब ये सब चीजें करती थीं जब महेश भट्ट सेट पर नहीं होते थे. मुजम्मिल ने बताया कि वो भट्ट परिवार के साथ काम करने से इतना डर गए थे कि उन्होंने महेश भट्ट को राज 2 के लिए मना कर दिया था.
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा-रणवीर सिंह की फिल्म ने पूरे किए 10 साल, 'दिल धड़कने दो' का इस तरह मनाया गया जश्न