/newsnation/media/media_files/2025/06/05/2ZSEZPJEPgJCaGI9THY5.jpg)
Dil Dhadakne Do Film Completes 10 Years
Dil Dhadakne Do Film Completes 10 Years: प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'दिल धड़कने दो' शानदार फिल्मों में से एक है. जी हां, लोग आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. वहीं आज 5 जून गुरुवार को इस फिल्म को 10 साल पूरे हो चुके हैं. जिसके बाद इस फिल्म के स्टार्स जश्न मना रहे हैं.
फिल्म में इन स्टार्स ने किया था कमाल
वहीं इस फिल्म के कलाकारों में अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, शेफाली शाह, अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर जैसे दमदार स्टार्स का नाम शामिल हैं. इसके साथ ही इस फिल्म में प्लूटो नाम के कुत्ते का रोल भी काफी अलग था. खास बात ये है कि प्लूटो की भूमिका में आमिर खान की आवाज ने सबको अपनी तरफ खींच लिया था. ऐसे में अगर अपने भी ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो आज ही इस फिल्म को देख लीजिए.
फरहान अख्तर और अनिल कपूर ने शेयर किया ये पोस्ट
फरहान अख्तर ने फिल्म के 10 साल पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, '10 साल की हंसी, प्यार और पारिवारिक रिश्तों का जश्न.' इसके साथ ही दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने भी इस मौके पर एक पोस्ट किया है. एक्टर ने इस मौके को यादगार बनाने के लिए फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई पर्दे के पीछे की तस्वीरें साझा कीं हैं.
फिल्म की कहानी
'दिल धड़कने दो' ने एक अमीर लेकिन उलझे हुए परिवार की कई परतों को बड़ी खूबसूरती से दिखाया. इसमें रिश्तों में खटास, दबी हुई भावनाएं और अनकही सच्चाइयों को बेहद ईमानदारी से पर्दे पर उतारा गया. मां-बाप, भाई-बहन और जीवनसाथियों के बीच के जटिल रिश्तों को जिस तरह फिल्म ने पेश किया, वो उस दौर के फैमिली ड्रामा से बिल्कुल अलग और ताज़गी से भरा था. ज़रूरी ज़िंदगी के मैसेज भी इस तरह पेश किए गए कि दर्शकों को सोचने का मौका मिला, और फिर भी फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनिंग बनी रही.
बता दें, 'दिल धड़कने दो' में विक्रांत मैसी, राहुल बोस, मनोज पाहवा जैसे शानदार कलाकारों ने भी अपनी मौजूदगी से कहानी को और मज़बूती दी. जंगल पिक्चर्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी और ज़ोया अख्तर व रीमा कागती द्वारा लिखी गई ये फिल्म आज भी लाखों दिलों में खास जगह बनाए हुए है. एक दशक बाद भी इसकी कहानी, किरदार और एहसास लोगों के साथ गहराई से जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: 'मैं बड़ा स्टार था', दीपिका पादुकोण को डेट कर चुके इस एक्टर ने अब बताई ब्रेकअप की असली वजह