प्रियंका चोपड़ा-रणवीर सिंह की फिल्म ने पूरे किए 10 साल, 'दिल धड़कने दो' का इस तरह मनाया गया जश्न

Dil Dhadakne Do Film Completes 10 Years: दस साल पहले ज़ोया अख़्तर के निर्देशन में आई एक्सेल एंटरटेनमेंट की डिल धड़कने दो ने इंडियन सिनेमा को एक अनमोल तोहफा दिया था.

Dil Dhadakne Do Film Completes 10 Years: दस साल पहले ज़ोया अख़्तर के निर्देशन में आई एक्सेल एंटरटेनमेंट की डिल धड़कने दो ने इंडियन सिनेमा को एक अनमोल तोहफा दिया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Priyanka Chopra Ranveer Singh film  Dil Dhadakne Do completed 10 years stars celebrated like this

Dil Dhadakne Do Film Completes 10 Years

Dil Dhadakne Do Film Completes 10 Years: प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'दिल धड़कने दो' शानदार फिल्मों में से एक है. जी हां, लोग आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. वहीं आज 5 जून गुरुवार को इस फिल्म को 10 साल पूरे हो चुके हैं. जिसके बाद इस फिल्म के स्टार्स जश्न मना रहे हैं. 

Advertisment

फिल्म में इन स्टार्स ने किया था कमाल

वहीं इस फिल्म के कलाकारों में अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, शेफाली शाह, अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर जैसे दमदार स्टार्स का नाम शामिल हैं. इसके साथ ही इस फिल्म में प्लूटो नाम के कुत्ते का रोल भी काफी अलग था. खास बात ये है कि प्लूटो की भूमिका में आमिर खान की आवाज ने सबको अपनी तरफ खींच लिया था. ऐसे में अगर अपने भी ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो आज ही इस फिल्म को देख लीजिए.

फरहान अख्तर और अनिल कपूर ने शेयर किया ये पोस्ट

फरहान अख्तर ने फिल्म के 10 साल पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, '10 साल की हंसी, प्यार और पारिवारिक रिश्तों का जश्न.' इसके साथ ही दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने भी इस मौके पर एक पोस्ट किया है. एक्टर ने इस मौके को यादगार बनाने के लिए फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई पर्दे के पीछे की तस्वीरें साझा कीं हैं. 

फिल्म की कहानी

'दिल धड़कने दो' ने एक अमीर लेकिन उलझे हुए परिवार की कई परतों को बड़ी खूबसूरती से दिखाया. इसमें रिश्तों में खटास, दबी हुई भावनाएं और अनकही सच्चाइयों को बेहद ईमानदारी से पर्दे पर उतारा गया. मां-बाप, भाई-बहन और जीवनसाथियों के बीच के जटिल रिश्तों को जिस तरह फिल्म ने पेश किया, वो उस दौर के फैमिली ड्रामा से बिल्कुल अलग और ताज़गी से भरा था. ज़रूरी ज़िंदगी के मैसेज भी इस तरह पेश किए गए कि दर्शकों को सोचने का मौका मिला, और फिर भी फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनिंग बनी रही.

बता दें, 'दिल धड़कने दो' में विक्रांत मैसी, राहुल बोस, मनोज पाहवा जैसे शानदार कलाकारों ने भी अपनी मौजूदगी से कहानी को और मज़बूती दी. जंगल पिक्चर्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बनी और ज़ोया अख्तर व रीमा कागती द्वारा लिखी गई ये फिल्म आज भी लाखों दिलों में खास जगह बनाए हुए है. एक दशक बाद भी इसकी कहानी, किरदार और एहसास लोगों के साथ गहराई से जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: 'मैं बड़ा स्टार था', दीपिका पादुकोण को डेट कर चुके इस एक्टर ने अब बताई ब्रेकअप की असली वजह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें dil dhadakne do Dil Dhadakne Do Film Completes 10 Years Dil Dhadakne Do 10 Years
      
Advertisment