Actor Crime News: हाल ही में इंडस्ट्री से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जी हां, मुंबई में दहिसर साइबर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भोजपुरी एक्टर और यूट्यूबर दिलीप कुमार साहू को उत्तर प्रदेश के कौशांबी से गिरफ्तार किया है. दरअसल, साहू पर मुंबई के बोरीवली निवासी एक व्यक्ति से 3.5 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. पुलिस उसे 28 जून को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लेकर आई, जिसके बाद अब जांच में कई चीजें सामने आई हैं. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
ये था ठगी का तरीका
दरअसल, पुलिस जांच में सामने आया है कि दिलीप कुमार साहू ने मुंबई के कांदिवली, गोरेगांव सहित कई इलाकों में इस तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के कौशांबी में भी कई शिकायतें दर्ज हैं. पीड़ित, जो BEST में ड्राइवर है और बोरीवली पूर्व में रहता है, उन्होंने बताया कि मई महीने में वो कांदिवली वेस्ट स्थित पोइसर डिपो जाते समय सड़क किनारे एक पोस्टर देखा, जिसमें लिखा था, 'क्रेडिट कार्ड से कैश लीजिए इसके साथ में एक मोबाइल नंबर भी था.'
ऐसे फंसाया गया पीड़ित
13 मई को, जब पीड़ित ने उस नंबर पर कॉल किया, तो फोन उठाने वाले ने खुद को दिलीप कुमार साहू बताया और मात्र 2.5% कमीशन पर क्रेडिट कार्ड से नकद राशि दिलाने का ऑफर दिया.जिसके बाद साहू पर भरोसा कर पीड़ित ने अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स, सीवीवी और ओटीपी व्हाट्सएप पर साझा कर दिए.
पहले ट्रांजैक्शन में 20,000 रुपये की स्वाइप के बदले पीड़ित को 19,500 रुपये नकद मिले, जिससे उस पर विश्वास और बढ़ गया. वहीं 16 मई को, पीड़ित ने दो अन्य कार्ड्स से कुल 3.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. लेकिन इस बार उसे कोई रकम वापस नहीं मिली.
पुलिस की कार्रवाई
वहीं जब आरोपी पैसे लौटाने में टालमटोल करने लगा, तो पीड़ित ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और दहिसर साइबर पुलिस की मदद ली. तकनीकी जांच और ट्रेसिंग के जरिए पुलिस टीम ने साहू को उत्तर प्रदेश के कौशांबी से गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, साहू सोशल इंजीनियरिंग तकनीकों के जरिए लोगों का विश्वास जीतकर ठगी करता था. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस अन्य पीड़ितों और उसके संभावित साथियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: आखिर कौन है खुशी मुखर्जी? जिन्होंने बी-ग्रेड फिल्मों में किया काम, अब इंटरनेट पर बटोर रही सुर्खियां