OTT पर रिलीज हुई ये शानदार सीरीज और फिल्में, आप भी देख लीजिए लिस्ट

Friday OTT Release: इस हफ्ते यानी 2025 शुक्रवार को नई सीरीज और फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. तो फिर देर किस बात की आइए हम आपको बताते हैं उनके नाम.

Friday OTT Release: इस हफ्ते यानी 2025 शुक्रवार को नई सीरीज और फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. तो फिर देर किस बात की आइए हम आपको बताते हैं उनके नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
These great series and movies released on OTT platform netflix zee5 prime video see list ........

Friday OTT Release

Friday OTT Release: मूवी और सीरीज लवर्स हर हफ्ते शुक्रवार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हर शुक्रवार कोई न कोई फिल्म या सीरीज रिलीज होती है. ऐसे में इस हफ्ते यानी 2025 शुक्रवार को भी नई सीरीज और फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. तो फिर देर किस बात की आइए हम आपको बताते हैं उनके नाम.

‘ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स’

Advertisment

आपको बता दें कि सैफ अली खान अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स’ के साथ ओटीटी पर धमाल मचाने आ गए हैं. जी हां, सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्मित इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में हैं. बता दें, ये फिल्म 25 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है.

हैवोक

इसके अलावा, एक्शन थ्रिलर फिल्म 'हैवॉक' में  क्रिस इवांस मुख्य किरदार निभाया है. वहीं फिल्म में  टॉम हार्डी, जेसी मेई ली, टिमोथी ओलीफैंट और फॉरेस्ट व्हिटेकर भी हैं. ये फिल्म 25 अप्रैल, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है.

थारुनम

बता दें, तमिल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'थारुनम' भी 25 अप्रैल, 2025 से टेंटकोटा पर आ गई है. इस फिल्म में किशन दास और स्मृति वेंकट लिड रोल में हैं. 

अय्यना माने

वहीं फिल्म 'अय्याना माने' एक मिस्ट्री थ्रिलर है जो जाजी नाम की एक न्यूली मैरिड महिला की जिंदगी पर बेस्ड है. ये फिल्म 25 अप्रैल से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.

मैड स्क्वायर

इनके अलावा, तेलुगु भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'मैड स्क्वायर' को कल्याण शंकर ने लिखा है और इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. वहीं आपको बता दें कि ये फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो, इसे मिक्स्ड रिव्यू मिले थे. वहीं अब 'मैड स्क्वायर' 25 अप्रैल, 2025 यानी शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद, कश्मीर में जन्म लेने वाले इन मुस्लिम स्टार्स के नहीं थम रहे आंसू​

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें netflix OTT new movie ott movies latest ott movies new ott movies Jewel Thief Jewel Thief The Heist Begin
Advertisment