पहलगाम आतंकी हमले के बाद, कश्मीर में जन्म लेने वाले इन मुस्लिम स्टार्स के नहीं थम रहे आंसू​

Pahalgam Terrorist Attack: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के तमाम सेलेब्स ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. इस लिस्ट में ऐसे मुस्लिम स्टार्स का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने कश्मीर में ही जन्म लिया है.

Pahalgam Terrorist Attack: बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के तमाम सेलेब्स ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. इस लिस्ट में ऐसे मुस्लिम स्टार्स का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने कश्मीर में ही जन्म लिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
aly goni to hina khan these Muslim stars born in Kashmir they react on Pahalgam terror attack..........

Pahalgam Terrorist Attack

Pahalgam Terrorist Attack: हाल ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है. इस जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के बाद से ही देश के हर नागरिक की एक ही इच्छा है कि जल्द से जल्द इसका बदला लिया जाए. वहीं बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के तमाम सेलेब्स ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. 

Advertisment

वहीं इस लिस्ट में कुछ ऐसे मुस्लिम स्टार्स का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने कश्मीर में ही जन्म लिया है. इन स्टार्स ने भी इस आतंकी घटना का जमकर विरोध किया है. आइए हम आपको बताते हैं हम किन स्टार्स की बात कर रहे हैं? 

आसिम रियाज​

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है ​आसिम रियाज का. जी हां, आसिम भी जम्मू और कश्मीर में जन्मे और पले-बढ़े हैं. उन्होंने घाटी में हुए हमले पर शोक जाहिर किया था.

​हिना खान​

वहीं टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हिना खान जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली हैं. वहीं पहलगाम हमले पर उन्होंने पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, 'पहलगाम...क्यों क्यों क्यों?'

​इकबाल खान

​इसके साथ ही कश्मीर के रहने वाले इकबाल खान ने पहलगाम हमले से जुड़ी एक महिला की तस्वीर साझा की, जो अपने पति के शव के पास बैठी थी. इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इसकी चुप्पी बहुत तेज है'.

अली गोनी​

इन स्टार्स के अलावा अली गोनी कश्मीर में जन्मे और पले-बढ़े हैं. वहीं पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अली गोनी ने भी कड़ी निंदा की थी.

​अबरार काजी

​आपको बता दें कि ​सीरियल 'ये है चाहतें' से सबका दिल जीतने वाले अबरार काजी भी जम्मू और कश्मीर के रहने वाले हैं.

​शहीर शेख​

 

वहीं टीवी और बॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाले ​शहीर शेख जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले के रहने वाले हैं. बता दें, उन्होंने अर्जुन और अबीर बन खूब दिल जीता है.

ये भी पढ़ें: 38 की उम्र में अरिजीत सिंह ने जीत लिए इतने अवार्ड, क्या किशोर कुमार को कर पाएंगे पीछे?

Entertainment News in Hindi Asim Riaz latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें aly goni Shaheer Sheikh Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack Kashmir Pahalgam Terror Attack Hina Khan On Pahalgam terror attack
      
Advertisment