38 की उम्र में अरिजीत सिंह ने जीत लिए इतने अवार्ड, क्या किशोर कुमार को कर पाएंगे पीछे?

Arijit Singh Birthday Special: अरिजीत सिंह ने अपनी सिंगिंग से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. उनके गाने सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेश में भी बहुत पसंद किए जाते हैं.

Arijit Singh Birthday Special: अरिजीत सिंह ने अपनी सिंगिंग से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. उनके गाने सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेश में भी बहुत पसंद किए जाते हैं.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Arijit Singh has won so many awards at 38 now will he leave Kishore Kumar behind.......

Arijit Singh Birthday Special

Arijit Singh Birthday Special: बॉलीवुड में कई ऐसे सिंगर हैं, जिनके गानों को लोग खूब पसंद करते हैं. लेकिन जब बात अरिजीत सिंह की होती है, तो लोगों में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. जी हां, अरिजीत की आवाज में ऐसा जादू है जिसमें हर कोई खो जाता है. जब वो गाना गाते हैं, तो फैंस उनकी आवाज सुन झूम उठते हैं. अरिजीत ने हर तरह के गाने गाए हैं, फिर चाहे वो रोमांटिक हों या फिर दर्द भरे हों. उनके हर गाने सुपरहिट होते हैं.

Advertisment

अरिजीत सिंह कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अब वो न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि भारतीय सिनेमा के जाने-माने सिंगर बन चुके हैं. वहीं बता दें कि 25 अप्रैल 1987 को वेस्ट बंगाल में जन्में अरिजीत सिंह आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं. तो चलिए उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें...

क्या अरिजीत सिंह किशोर कुमार को पीछे कर सकते हैं? 

बता दें कि 2005 में अरिजीत सिंह ने ‘इंडियन आइडल’ में पार्टिसिपेट किया था, लेकिन वहां वो रिजेक्ट हो गए थे. इसके बाद भी अरिजीत ने हार नहीं मानी. इनका पहला सबसे बड़ा हिट ‘तुम ही हो’ गाना था, जो अरिजीत सिंह ने फिल्म 'आशिकी 2' (2013) के लिए गाया था. इसके अलावा, अरिजीत सिंह ने अपने करियर में कई अवार्ड्स भी जीते हैं. जी हां, आपको जानकार हैरानी होगी कि बेहद कम उम्र में अरिजीत सिंह 7 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुके हैं.

वहीं दिग्गज सिंह रहे किशोर कुमार ने अपने सिंगिंग करियर में 8 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीते थे. जिसके बाद अब फैंस का कहना है कि जल्द ही अरिजीत किशोर कुमार को पीछे कर सकते हैं.

अब तक इतने अवार्ड जीत चुके हैं अरिजीत 

वहीं बता दें, अरिजीत सिंह ने अपने करियर में अब तक 5 मिर्ची म्यूजिक अवार्ड, 7 फिल्मफेयर अवार्ड, 1 स्टारडस्ट अवार्ड, 5 आईफा अवार्ड, 5 जी सिने अवार्ड और 4 स्क्रीन अवार्ड जीत चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 'ये कायरता है', पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर शाहरुख खान संग काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दिया ऐसा बयान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Arijit Singh हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें arijit singh birthday Arijit Singh Controversy arijit singh songs Arijit Singh news Arijit singh struggle days
      
Advertisment