मनहूस हैं ये 5 फिल्में, जिनसे डूब गए थे इन स्टार्स के करियर, 2 एक्टर तो हो गए गुमनाम

Bollywood 5 Unlucky Films: आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने कई बड़े स्टार्स को बर्बाद कर दिया. इसलिए उन्हें मनहूस कहा जाता है.

Bollywood 5 Unlucky Films: आज इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में, जिन्होंने कई बड़े स्टार्स को बर्बाद कर दिया. इसलिए उन्हें मनहूस कहा जाता है.

author-image
Uma Sharma
New Update
These 5 films are unlucky which ruined careers of these stars 2 actors became anonymous

Bollywood 5 Unlucky Films

Bollywood 5 Unlucky Films: इंडस्ट्री में एक हिट फिल्म किसी भी कलाकार को रातों-रात स्टार बना सकती है, तो वहीं एक फ्लॉप फिल्म उनका करियर तबाह भी कर सकती है. जी हां, सिनेमा जगत में कुछ कलाकारों की शुरुआत धमाकेदार रही, लेकिन एक गलत फिल्म के चुनाव ने उनके करियर की रफ्तार थाम दी. तो चलिए इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में, जिनका करियर एक या एक से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों की वजह से फ्लॉप हो गया.  

Advertisment

विवेक मुशरान

विवेक मुशरान ने फिल्म 'सौदागर' से शानदार शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'फर्स्ट लव लेटर' में मनीषा कोइराला के साथ नजर आए, लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं चली. फिर 'बेवफा से वफा' (1992) जैसी फ्लॉप फिल्म के बाद उनका ग्राफ गिरता गया और धीरे-धीरे वो सपोर्टिंग रोल्स तक सीमित हो गए. उन्होंने 'उलझन', 'किसना', 'तमाशा', 'बेगम जान' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं. साथ ही टीवी की दुनिया में भी 'सोनपरी' और 'माई' जैसे शो में नजर आए.

गोविंदा

वहीं 90 के दशक में गोविंदा का नाम हिट मशीन के तौर पर जाना जाता था. एक समय में वो 10-12 फिल्में एक साथ करते थे और लगभग सभी बड़ी हीरोइनों के साथ काम कर चुके थे. लेकिन 2000 के दशक में उनके करियर में गिरावट आई. 'अलबेला', 'दिल ने फिर याद किया', 'सैंडविच', 'फ्रायडे', 'हे ब्रो' और 'आ गया हीरो' जैसी फिल्मों ने उनका करियर झकझोर दिया. 'रंगीला राजा' (2019) जैसी फिल्में साबित कर गईं कि गोविंदा का जादू अब फीका पड़ चुका है.

उदय चोपड़ा

यश चोपड़ा के छोटे बेटे और आदित्य चोपड़ा के भाई उदय चोपड़ा ने 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में एंट्री की और अपने चॉकलेटी लुक्स से दिल जीता. 'धूम' सीरीज में भी उनका किरदार यादगार रहा. लेकिन 'प्यार इम्पॉसिबल' जैसी फ्लॉप फिल्म ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया. इसके बाद वह सिर्फ 'धूम 3' (2013) में नजर आए और फिर परदे से गायब हो गए.

शाइनी आहूजा

शाइनी आहूजा ने 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' से दमदार शुरुआत की और फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी जीता. 'भूल भुलैया' में भी उनका काम सराहा गया. लेकिन 'खोया खोया चांद' (2007) के बाद उनका करियर लगातार गिरता गया. 'हाइजैक', 'धीमे धीमे' और 'घोस्ट' जैसी फ्लॉप फिल्मों के बाद वो फिल्मों से लगभग गायब हो गए.

हरीश कुमार

करिश्मा कपूर के साथ 'प्रेम कैदी' से डेब्यू करने वाले हरीश कुमार ने एक समय में बॉलीवुड और साउथ दोनों में खूब काम किया. लेकिन 2018 में आई 'आ गया हीरो' जैसी फ्लॉप फिल्म ने उनके करियर को गहरा झटका दिया. इसके बाद वह फिल्मी दुनिया से लगभग गायब हो गए.

ये भी पढ़ें: 'काफी अजीब है', आमिर खान की बेटी का नया लुक देख घुमा लोगों का दिमाग, दामाद के लिए भी कह डाली ऐसी बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें bollywood flop movies Bollywood 5 Unlucky Films unlucky movies Failed Bollywood Actors
      
Advertisment