/newsnation/media/media_files/2025/06/20/people-got-confused-after-seeing-aamir-khan-daughter-ira-khan-new-look-viral-on-social-media-they-s-2025-06-20-12-03-43.jpg)
Ira Khan Nupur Shikhare At Sitaare Zameen Par Screening
Ira Khan Nupur Shikhare At Sitaare Zameen Par Screening: आमिर खान ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के तीन साल बाद एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है. जी हां, उनकी नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं रिलीज से पहले मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. इस मौके पर शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा सहित आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट, बेटी आइरा खान और दामाद नुपूर शिखरे भी मौजूद थे. ऐसे में आइरा खान और नुपूर शिखरे एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
आइरा और नुपूर की वायरल हुई वीडियो
स्क्रीनिंग में आइरा खान ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था, जिसके ऊपर उन्होंने मैरून वेलवेट का लंबा ब्लेज़र कैरी किया. वहीं नुपूर शिखरे काले रंग की पैंट-शर्ट और हल्के ब्राउन कलर के कोट में नजर आए. इस दौरान का दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
जी हां, जहां कई लोग आइरा के स्टाइल और लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स उनके पहनावे और बढ़े हुए वजन को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'इस मौसम में वेलवेट पहना है, वाह लेडी.' वहीं एक और ने कहा, 'अल्लाह रहम करे.' एक यूजर ने लिखा, 'काफी अजीब है'. साथ ही, किसी ने उनके फैशन सेंस को अजीब बताया, तो कुछ ने एकता कपूर से प्रेरित कहा.
आमिर के दामाद की हुई तारीफ
हालांकि, कई लोगों ने आइरा को पॉजिटिव सलाह भी दी. एक यूजर ने कहा, 'उम्मीद है कि वह अपना बेहतर ख्याल रखेंगी, क्योंकि वो एक अच्छी इंसान लगती हैं.' तो वहीं दूसरी तरफ, नुपूर शिखरे की फिटनेस को लेकर लोगों ने खूब तारीफ की. कई यूज़र्स ने लिखा कि आमिर के दामाद अपनी सेहत और फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं.
ये भी पढ़ें: Kubera X Review: 'कुबेर' ने किया दर्शकों के दिल पर राज, फिल्म देखकर सोशल मीडिया पर दिए ऐसे रिव्यू