Kubera X Review: 'कुबेर' ने किया दर्शकों के दिल पर राज, फिल्म देखकर सोशल मीडिया पर दिए ऐसे रिव्यू

Kubera X Review: साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ आज शुक्रवार 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली रही है.

Kubera X Review: साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ आज शुक्रवार 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली रही है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kubera Review actor Dhanush film Kubera ruled hearts of audience after watching film reviews were gi

Kubera X Review

Kubera X Review: साउथ के सुपरस्टार धनुष की फिल्म 'कुबेर' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. जी हां, फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में साउथ के दमदार एक्टर नागार्जुन भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म की शुरुआत काफी अच्छी मानी जा रही है. 

Advertisment

आपको बता दें कि 'फिदा' जैसी हिट फिल्म दे चुके शेखर कम्मुला ने इसे डायरेक्ट किया है और रश्मिका मंदना भी इसमें एक अहम किरदार में नजर आ रही हैं. ये फिल्म एक्शन और इमोशन से भरपूर है, जिसकी कहानी सामाजिक और राजनीती पर आधारित है. वहीं फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों ने पहले ही शो में इसे देखा और सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू देना भी शुरू कर दिया है. तो फिर आइए बिना देरी किए आपको बताते हैं कि लोगों को कैसी लगी ये फिल्म और उन्होंने इसे लेकर क्या कहा?  

फैंस का रिएक्शन

एक दर्शक ने एक्स पर लिखा, “#कुबेर दिल जीतने वाली फिल्म है. धनुष का अभिनय शानदार है, शायद अब तक का सबसे अच्छा. फिल्म थोड़ी लंबी जरूर है, लेकिन इसमें कई ऐसे सीन हैं जो आपको याद रहेंगे. ये फिल्म पूरी तरह एंटरटेनिंग है.”

धनुष की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए एक और दर्शक ने लिखा, “धनुष भाई ने क्या कमाल का अभिनय किया है. #कुबेर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इसे जरूर देखना चाहिए. पूरी तरह पैसा वसूल है.”

दूसरे फैन ने कहा, “#कुबेर हाल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. शेखर कम्मुला की शानदार डायरेक्शन, धनुष का कमाल का अभिनय, नागार्जुन का दमदार रोल और देवी श्री प्रसाद का जबरदस्त म्यूजिक, हर सीन मजेदार है, एक भी सीन बोर नहीं करता.”

ये भी पढ़ें: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' हिट या फ्लॉप, लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए रिव्यू

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Dhanush nagarjuna Kuberaa Film Kuberaa X Reviews Kubera Review
      
Advertisment