BIGG BOSS 18: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का आज ग्रैंड फिनाले है. घर में अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट बाकी रह गए है. जिसमें रजत दलाल,विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा,अविनाश मिश्रा, चुम दारांग,ईशा सिंह का नाम शामिल हैं. अब इन 6 कंटेस्टेंट में से कोई एक ही शो का विनर बनेगा. वहीं वोटिंग ट्रेंड के अनुसार विजेता की बात करें तो वो रजत दलाल नजर आ रहे है. हालांकि अभी तक विनर का नाम सामने नहीं आया है. वहीं रजत और विवियन के बीच में खड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इसी बीच फिनाले से पहल बिग बाॅस के घर में बीते दिनों तगड़ा घमासान देखने को मिला. जिसकी वजह से घर का माहौल काफी बिगड़ गया.
फिनाले से पहले हुआ ड्रामा
दरअसल, 'बिग बॉस 18' में माहौल गर्मा गया जब तमाम हस्तियां अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट का सपोर्ट करने घर में पहुंचीं. इस दौरान शिल्पा शिंदे ने करण वीर मेहरा का सपोर्ट करते हुए ईशा सिंह को लेकर सरेआम नेशनल टीवी पर कुछ ऐसा कह दिया ,जिससे घर का माहौल गर्मा गया. इसके बाद ईशा के भाई भी चुप नहीं बैठें और उन्होंने शिल्पा को इसका मुहतोड़ जवाब भी दिया.
ईशा को सपोर्ट करने पहुंचे भाई रुद्राक्ष
घर में कंटेस्टेंट को सोपर्ट करने आए हस्तियों ने मीडिया राउंड के दौरान घर के माहौल में नया ट्विस्ट और टर्न जोड़ दिया. खासकर ‘बिग बॉस 11’ की विनर शिल्पा शिंदे ने जो कि इस बार करणवीर मेहरा के सपोर्ट में उतरीं. शिल्पा ने मीडिया राउंड में ईशा सिंह पर निशाना साधते हुए ऐसा विवादित बयान दे दिया, जो तुरंत सुर्खियों में आ गया. दरअसल, मीडिया राउंड के दौरान ईशा के भाई रुद्राक्ष से जो उन्हें सपोर्ट करने आए थे, उनसे पूछा गया कि 'एक क्विलिटी बताओ, जिसकी वजह से ईशा को यह गेम जितना चाहिए.' मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए रुद्राक्ष कहते हैं कि एक क्या मैं पूरे पांच क्वालिटी बताऊंगा. 'पहली बात कि उनकी जो प्रायरिटीज रही है वो शुरू से क्लियर रही है. उनके रिश्ते कबी भी बदले नहीं है कि आज इधर कि आज उधर.'
शिल्पा ने ईशा को लेकर दिया ऐसा बयान
रुद्राक्ष कि बात सुनते ही वहां मौजूद शिल्पा शिंदे उन्हें चिढ़ाते हुए कहती हैं कि 'ओह वी आर फ्रेंड्स, वी आर फ्रेंड्स....' ये सुनकर रुद्राक्ष कहते हैं कि ये लोग ईशा को डाउन करने आए है. इतना ही शिल्पा और रुद्राक्ष के बीच बात तब बढ़ गई जब शिल्पा शिंदे ने ईशा सिंह की पर्सनल लाइफ को लेकर कमेंट किया. उन्होंने कहा कि ‘ईशा ने पहले ही कहा था कि वो सगाई कर चुकी हैं.’ हालांकि, इस बयान से विवाद तब बढ़ा जब ईशा के भाई ने कहा कि फैमिली को इस बात की कोई जानकारी नहीं है. वहीं शिल्पा के इस दिए गए बयान पर ईशा ने भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनकी बातों को सीरियस नहीं लेना चाहिए. उन्होंने इसे ‘मजाक’ बताया और कहा कि इस तरह के बयानों का कोई सच नहीं है.
करणवीर ने भी किया ईशा को रोस्ट
इसके बाद रोस्ट के दौरान करणवीर मेहरा ने ईशा और अविनाश मिश्रा को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने इशारों-इशारों में ईशा का नाम शालीन भनोट से जोड़ा. उन्होंने कहा कि 'अविनाश, तू है विलेन, ईशा को पसंद है शालीन इंसान.’ बता दें कि ईशा सिंह और शालीन भनोट की डेटिंग की अफवाहें लंबे समय से चर्चा में हैं. वीकेंड का वार में भी होस्ट सलमान खान ने इस मुद्दे को उठाया. लेकिन ईशा शालीन को दोस्त कहती हैं.
ये भी पढ़ें- 'ब्लेम-गेम बंद करें...' शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिर क्यों सैफ अली खान पर हुए हमले के बीच कही ये बड़ी बात?