'ब्लेम-गेम बंद करें', शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिर क्यों सैफ अली खान पर हुए हमले के बीच कही ये बड़ी बात?

Shatrughan Sinha on saif ali khan: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनका इलाज लीलावती अस्‍पताल में चल रहा है. इसी बीच हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने सैफ की अस्पताल से एक फोटो शेयर कर उनकी हालत पर चिंता जाहिर की है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-19T111606.902

शत्रुघ्न सिन्हा ने सैफ पर हुए हमले को लेकर किया रिएक्ट

Shatrughan Sinha on saif ali khan: सैफ अली खान (Saif ali khan) पर हाल ही में एक शख्स ने चाकू से 6 बार हमला कर उन्हें हुरी तरह से जख्मी कर दिया. इस हमले में सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में चाकू का 2.5 इंच का नोकिला भाग टूटकर फंस गया था. जिसे डाॅक्टर्स ने सर्जरी के बाद निकाला. फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं, लेकिन अभी वह बेड रेस्ट पर हैं. इसी बीच हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने सैफ अली खान की अस्पताल के बेड से एक फोटो शेयर कर उनकी हालत पर चिंता जाहिर की है. 

Advertisment

शत्रुघ्न सिन्हा ने शेयर की सैफ की तस्वीर

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स हैंडल पर सैफ की जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके साथ करीना भी नजर आ रही हैं. हालांकि आपको बता दें कि कपल की तस्वीर रियल नहीं है AI क्रिएटेड फोटो है. इस तस्वीर को शेयर कर शत्रुघ्न सिन्हा ने कैप्शन में लिखा है- 'हमारे करीबी, प्रिय और प्यारे #SaifAliKhan पर दुखद हमला बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. भगवान का शुक्र है कि अब वह ठीक हो रहे हैं. मेरे ऑल टाइम फेवरेट 'शो मैन' फिल्म निर्माता #राजकपूर की पोती #करीना कपूरखान और परिवार को गहरा सम्मान. एक विनम्र अपील कृपया 'ब्लेम-गेम बंद करें. पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है. 

शॉटगन ने कह दी ये बड़ी बात

शत्रुघ्न सिन्हा ने पोस्ट में आगे लिखा है- 'हम निश्चित रूप से अपने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री, महाराष्ट्र की सराहना करते हैं. आगे हम इस मामले को ज्यादा उलझाते नहीं हैं. डिप्टी सीएम अजीत पवार और हमारे मित्र एकनाथ शिंदे को उनके दयालु शब्दों, इतनी परवाह और कोशिश के लिए धन्यवाद करते हैं. आखिरकार सैफ बहुत शानदार स्टार हैं और वह पद्म श्री व नेशनल अवॉर्ड दोनों जीत चुके हैं. कानून अपना काम करेगा क्योंकि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं. जल्दी ठीक हो जाओ.' शत्रुघ्न सिन्हा का सैफ के लिए किया गया ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसपर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

आरोपी हुआ गिरफ्तार

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने पकड़ लिया है. पुलिस ने ठाणे पश्चिम के हीरानंदानी इलाके स्थित मजदूरों के एक शिविर से छापेमारी करके उसे गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम- मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (Mohammad Shariful Islam) है. इसी बीच इस केस में एक नया मोड़ भी सामने आया है. दरअसल, जिस आरोपी ने सैफ पर हमला किया है उसपर पुलिस को शक है कि वह बांग्लादेशी है. क्योंकि उसके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है.फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.   

ये भी पढ़ें- बेस्ट फ्रेंड से हुई शादी, तो खुशी के मारे मंडप में ही चूमने लगे दुल्हनिया के हाथ, सिंगर दर्शन रावल की लेडी लव हैं बेहद खूबसूरत

Kareena Kapoor Shatrughan Sinha Bollywood News in Hindi saif ali khan attack Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Saif Ali Khan Attack Case हिंदी में मनोरंजन की खबरें saif ali khan attacked with knife Shatrughan Sinha on saif ali khan
      
Advertisment