The Traitors: राज कुंद्रा से सुधांशु पांडे तक, करण जौहर के शो में कौन होगा वफादार और गद्दार? देखें कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट

The Traitors Full Contestant List: करण जौहर के अपकमिंग रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इसी के साथ सभी कंटेस्टें के नाम से भी पर्दा उठ गया है.

The Traitors Full Contestant List: करण जौहर के अपकमिंग रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इसी के साथ सभी कंटेस्टें के नाम से भी पर्दा उठ गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
the traitors

The Traitors

The Traitors Full Contestant List: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) पिछले काफी समय से अपने अपकमिंग  रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शो की जब से अनाउंसमेंट हुई थी, तब से ही इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर कई नाम सामने आ रहे थे. वहीं, अब मेकर्स ने शो का प्रोमो जारी कर दिया है और सभी कंटेस्टें के नाम से भी पर्दा उठ गया है. बता दें, 'द ट्रेटर्स'  अमेरिकन शो IDTV के BAFTA और Emmy अवॉर्ड जीत चुके ग्लोबल शो 'द ट्रेटर्स' का हिंदी वर्जन है.

Advertisment

 'द ट्रेटर्स'  के कंफर्म कंटेस्टेंट्स

करण जौहर के शो में बॉलीवुड से लेकर टीवी और सोशल मीडिया पर्सनालिटी से जुड़े 20 सेलिब्रिटीज एक-दूसरे से टक्कर लेते दिखाई देंगे. इसमें राज कुंद्रा,अनुपमा शो से सुर्खियां बटोरने वाले सुधांशु पांडे, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पुरव झा, रफ़्तार, साहिल सलाथिया, अंशुला कपूर, अपूर्वा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरोजी, हर्ष गुर्जराल, जन्नत जुबैर, जान्वी गौर, सूफी मोतीवाला और उर्फी जावेद का नाम शामिल हैं. शो का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें सभी कंटेस्टेंट के बीच 3 ट्रेटर्स है, जिसकी तलाश में लोग एक दूसरे से झगड़ा करते दिख रहे हैं. 

शो में क्या होगा खास?

'द ट्रेटर्स' शो में 20 कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. जिसमें एक टीम वफादार (Loyal) तो दूसरी गद्दार (traitor) की होगी. ट्रेटर्स ग्रुप का काम सच्चे कंटेस्टेंट्स को गेम से हटाने का होगा, जबकि Loyal वाले गद्दारों की पहचान करेंगे. सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर इस शो को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस शो को 12 जून से प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे और हर हफ्ते इसका एक एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा. वहीं शो को करण जौहर जज करेंगे. बता दें, इससे पहले करण  इंडियाज गॉट टैलेंट, इंडियाज नेक्सट सुपरस्टार, दिल है हिंदुस्तानी, बिग बॉस जैसे कई रियलिटी शोज को जज कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Saiyaara Teaser: Ahaan Panday की डेब्यू फिल्म के टीजर ने मचाया धमाल, इंटेंस लुक ने दिलाई 'आशिकी' की याद

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi urfi javed karan-johar latest entertainment news latest news in Hindi Raj Kundra Jasmine Bhasin Anshula Kapoor karan kundra Sudhanshu Pandey मनोरंजन न्यूज The Traitors
      
Advertisment