Saiyaara Teaser: Ahaan Panday की डेब्यू फिल्म के टीजर ने मचाया धमाल, इंटेंस लुक ने दिलाई 'आशिकी 2' की याद

Saiyaara Teaser: अनन्या पांडे के कजिन भाई अहान पांडे की अपकमिंग मूवी सैयारा का टीजर जारी हो गया है. अहान के इंटेंस लुक ने लोगों को 'आशिकी' की याद दिला दी.

Saiyaara Teaser: अनन्या पांडे के कजिन भाई अहान पांडे की अपकमिंग मूवी सैयारा का टीजर जारी हो गया है. अहान के इंटेंस लुक ने लोगों को 'आशिकी' की याद दिला दी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
saiyaara (1)

Saiyaara Teaser Out

Saiyaara Teaser Out: अनन्या पांडे (Ananya Panday) के कजिन अहान पांडे (Ahaan Panday) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. अहान की अपकमिंग फिल्म सैयारा (Saiyaara Teaser) का टीजर रिलीज हो गया है. जिसने आते ही धमाल मचा दिया. प्यार, इश्क और टूटे दिल की कहानी और अहान के इंटेंस लुक ने लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म में अहान के साथ लीड रोल में अनीत पड्डा (Aneet Padda) नजर आएंगी, जिन्हें वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में देखा गया था.

Advertisment

कैसा है सैयारा का टीजर

अहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म सैयारा एक रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म है. टीजर की शुरुआत, अनीत की खूबसूरत आवाज के साथ होती है. वो कहती हैं- 'मुझे तसल्ली दे दो जो, वो शब्द उधारा ढूंढ रहा है, एक सितार ढूंढ रहा है, दिल सैयारा ढूंढ रहा है.' इसके बाद एंट्री होती है अहान पांडे की, जो डेसिंग अंदाज में दिखते हैं, लंबे बाल और हाथ में गिटार लिए अहान अनीत का हाथ थामते हैं. इसके बाद टीजर में दोनों के बीच किसिंग सीन और कई रोमांटिक सीन दिखाए जाते हैं. वहीं, टीजर में फिल्म 'सैयारा' का मतलब भी बताया गया है. जिसमें कहा गया- 'सैयारा मतलब तारों में एक तन्हा तारा, खुद चलके जो रोशन कर दे जग सारा.'

लोगों को आई 'आशिकी 2' की याद

फिल्म में अहान पांडे का इंटेंस लुक, म्यूजिक और प्यार, फिर दिल टूटने की कहानी ने लोगों को आशिकी 2 की याद दिला दी है. दरअसल,  सैयारा डायरेक्टर  मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म है, जिसे उन्होंने यशराज फिल्म के साथ बनाई है. मोहित सूरी ने आशिकी-2,  हमारी अधूरी कहानी, और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी रोमांटिक फिल्में बनाई है. इसके अलावा उन्होंने 'जहर', 'कलयुग', 'आवारापन' जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में भी दी हैं.  उनकी आखिरी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' थी. उनकी फिल्मों को लोग बेहद पसंद करते है और बॉक्स ऑफिर पर भी कमाल कर जाती है. ऐसे में अब लोगों को सैयारा से भी काफी ज्यादाव उम्मीदें हैं. 

ये भी पढ़ें- चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की कैमरे में कैद हुई ऐसी हरकत, वीडियो देख ताने मार-मार कर लोगों ने किया बुरा हाल

Bigg Boss 19: एकता कपूर से पंगा लेने के बाद बिग बॉस में नजर आएगा ये फेमस कपल, कंटेंट क्रिएटर का नाम भी आया सामने

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Saiyaara Teaser Saiyaara ahaan panday
      
Advertisment