Bigg Boss 19: एकता कपूर से पंगा लेने के बाद बिग बॉस में नजर आएगा ये फेमस कपल, कंटेंट क्रिएटर का नाम भी आया सामने

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस सीजन 19' के कंटेस्टेंट्स के नामों की चर्चा तेज होने लगी है. खबर है कि मेकर्स ने एक फेमस कपल को अप्रोच किया है. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो 'बिग बॉस सीजन 19' के कंटेस्टेंट्स के नामों की चर्चा तेज होने लगी है. खबर है कि मेकर्स ने एक फेमस कपल को अप्रोच किया है. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
bigg boss

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस' इंडिया का सबसे बड़ा और पॉपुलर रियलिटी शो है. शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और पिछले 18 सालों से ये लोगों को एंटरटेन कर रहा हैं.  बिग बॉस ने यहां तक कि कई लोगों का करियर भी बनाया है. इस बीच अब सलमान खान (Salman Khan) के शो के नए सीजन बिग बॉस 19 को लेकर चर्चा तेज होने लगी है. कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं. खबर हैं कि मेकर्स ने इस साल एक फेमस कपल को अप्रोच किया है. ये कपल वहीं है, जिनका कुछ समय पहले एकता कपूर (Ekta Kapoor) से पंगा हुआ था. क्या अब भी आप नहीं समझे, तो चलिए जानते हैं इस बारे में-

Advertisment

कौन है ये फेमस कपल?

ये फेमस कपल कोई और नहीं, बल्कि राम कपूर (Ram Kapoor) और उनकी पत्नी गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) हैं. कहा जा रहा है कि इन दोनों को मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है और ये सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ में नजर आ सकते हैं.  राम कपूर ने टीवी पर कई हिट शोज दिए हैं इसके साथ ही एक्टर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. अगर एक्टर बिग बॉस में नजर आते हैं तो ऐसे में उनके फैंस काफी खुश होंगे. वहीं, उनकी पत्नी भी शो का हिस्सा बनेंगी तो दोनों के रिश्ते के बारे में देखने को मिलेगा.  हालांकि, अभी तक दोनों की एंट्री को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी दी है.

क्यों हुआ था एकता से पंगा?

दरअसल, राम कपूर ने एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं में काम किया था. ऐसे में एक  इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि वो शो में साक्षी तंवर के साथ इंटीमेट सीन करते हुए कम्फर्टेबल नहीं थे. इसके बाद एकता ने एक पोस्ट किया था और बिना नाम लिए राम पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा- 'अनप्रोफेशनल एक्टर मेरे शो के बारे में इंटरव्यू दे रहे हैं. उन्हें अपना मुंह बंद रखना चाहिए. गलत जानकारी और कहानियां. लेकिन चुप्पी में भी गरिमा होती है.'  वहीं गौतमी ने भी इस मामले में रिएक्ट किया था और अपने पति को सपोर्ट किया था. वहीं बिग बॉस 19 की बात करें तो शो में इस कपल के अलावा  कंटेंट क्रिएटर और सिंगर चित्रांशी ध्यानी और टीवी एक्टरविक्रम सिंह चौहान का भी नाम सामने आ रहा है.

ये भी पढ़ें- 'उसने पैंट से कुछ बाहर निकाला', Surveen Chawla के साथ शख्स ने की इतनी गंदी हरकत, सहम गई थीं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan bigg-boss latest entertainment news latest news in Hindi Ekta Kapoor Ram Kapoor Ram Kapoor wife gautami kapoor Bigg Boss 19: chitranshi dhyani
      
Advertisment