The Taj Story को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे दिन कमाई में आया उछाल

The Taj Story: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल स्टारर ‘द ताज स्टोरी’ फिल्म ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से बेहतरीन रिव्यू मिले हैं.

The Taj Story: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल स्टारर ‘द ताज स्टोरी’ फिल्म ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से बेहतरीन रिव्यू मिले हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
The Taj Story received tremendous response this film earning jump on second day

The Taj Story

The Taj Story: परेश रावल स्टारर ‘द ताज स्टोरी’ फिल्म ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. जी हां, स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ ने रिलीज के बाद दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया हासिल की है. तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता परेश रावल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि विकास राधेश्याम ने बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर इसकी जिम्मेदारी संभाली है.

Advertisment

फिल्म को मिले बेहतरीन रिव्यू

आपको बता दें कि फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से बेहतरीन रिव्यू मिले हैं. इसे इस साल की सबसे दमदार और प्रभावशाली कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों में से एक माना जा रहा है. कई समीक्षकों के अनुसार, यह परेश रावल के करियर का अब तक का सबसे सशक्त और भावनात्मक अभिनय है. वहीं दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया का असर बॉक्स ऑफिस पर भी साफ नजर आ रहा है. पहले दिन 1.5 करोड़ की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन 100% की ग्रोथ दर्ज करते हुए 3.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. 

the taj story

फिल्म की कहानी झकझोर देने वाली है

‘द ताज स्टोरी’ एक संवेदनशील और जटिल विषय, जनसंहार को बेबाक और यथार्थपूर्ण अंदाज़ में प्रस्तुत करती है. फिल्म की कहानी दर्शकों की आत्मा को झकझोर देने वाली है. परेश रावल के साथ इसमें जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे दमदार कलाकार नज़र आ रहे हैं. फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर केंद्रित है और हमारे समय के सबसे उकसाने वाले सवालों में से एक को पूरी ताकत से उठाती है. 'क्या आज़ादी के 79 साल बाद भी हम बौद्धिक आतंकवाद के गुलाम हैं?'

फिल्म का संगीत रोहित शर्मा और राहुल देव नाथ ने तैयार किया है. ‘द ताज स्टोरी’ सिर्फ एक ऐतिहासिक या पीरियड फिल्म नहीं है, बल्कि एक सिनेमैटिक डिबेट है जो सामाजिक टिप्पणी, इतिहास के पुनर्पाठ और समकालीन विचारधारा तीनों को जोड़ती है. यह दर्शकों को गहराई से सोचने पर मजबूर करती है और लंबे समय तक अपने प्रभाव से बांधे रखती है.

ये भी पढ़ें: कितने आमिर हैं Shahrukh Khan? 'किंग' के बर्थडे पर जानिए उनकी नेटवर्थ और कमाई का राज

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news The Taj Story Reviews Actor Paresh Rawal The Taj Story The Taj Story Film
Advertisment