The Taj Story: परेश रावल स्टारर फिल्म का टीजर पोस्टर रिलीज, ताजमहल के अनकहे रहस्यों पर आधारित है ये मूवी

The Taj Story Teaser Poster: द ताज स्टोरी के मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फिल्म का एक टीजर पोस्टर रिलीज किया है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

The Taj Story Teaser Poster: द ताज स्टोरी के मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फिल्म का एक टीजर पोस्टर रिलीज किया है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
The Taj Story Paresh Rawal starrer film Teaser poster released this movie is based on untold secrets (1)

The Taj Story Teaser Poster

The Taj Story Teaser Poster: स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा की फिल्म 'द ताज स्टोरी' ने अपने पहले टीजर से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट और चर्चा पैदा कर दी है. ऐसे में अब इस जिज्ञासा को और बढ़ाते हुए फिल्म के मेकर्स ने टीजर पोस्टर लॉन्च कर दिया है, जिसमें दिग्गज एक्टर परेश रावल की दमदार झलक नजर आ रही है.

Advertisment

क्या ताजमहल वास्तव में शाहजहाँ की ही रचना है?

तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में विकास राधेश्याम क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हैं. ये फिल्म सिर्फ एक ऐतिहासिक गाथा नहीं, बल्कि एक गहन सिनेमैटिक बहस है, जो दर्शकों को ताजमहल की संगमरमरी दीवारों के पीछे छुपे रहस्यों और सवालों की यात्रा पर ले जाएगी. इस फिल्म की कहानी राष्ट्र के सामने कुछ कच्चे और अनफ़िल्टर्ड सच लाने का दावा करती है. ये न केवल यह सवाल उठाती है कि क्या ताजमहल वास्तव में शाहजहाँ की ही रचना है, बल्कि ये भी पूछती है कि क्या इतिहास ने जानबूझकर कुछ सच्चाइयों को छिपाया है?

ये स्टार्स आएंगे नजर

परेश रावल के साथ-साथ इस फिल्म में जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे प्रतिभाशाली कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म को एक सशक्त सामाजिक ड्रामा के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जो हमारे समय के सबसे संवेदनशील और विचारोत्तेजक प्रश्नों में से एक को उठाती है.

इस दिन होगी रिलीज

31 अक्टूबर 2025 को ये फिल्म देशभर में भव्य थिएट्रिकल रिलीज के लिए तैयार है. इसका उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक ऐसी बहस को जन्म देना है जो दर्शकों को सोचने, सवाल उठाने और शायद इतिहास को एक नई दृष्टि से देखने के लिए प्रेरित करे.

ये भी पढ़ें: 'एक दिन बच्चे जरूर होंगे', Salman Khan बनना चाहते हैं पापा, भाईजान ने खुलेआम कही ये बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Paresh Rawal The Taj Story Film The Taj Story Teaser
Advertisment