/newsnation/media/media_files/2025/10/29/the-taj-story-film-first-song-dham-dhadak-released-kailash-kher-voice-wins-fans-hearts-2025-10-29-11-46-28.jpg)
The Taj Story New Song Dham Dhadak
The Taj Story New Song Dham Dhadak: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ताज स्टोरी' के लिए लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जी हां, फैंस भी उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को देखते हुए फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया है. चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
फिल्म का पहला गाना ‘धम धड़क’
तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित, और स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ हर नए अपडेट के साथ दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बनती जा रही है. दमदार, विस्फोटक और सोचने पर मजबूर कर देने वाले ट्रेलर और शक्तिशाली डायलॉग प्रोमो के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘धम धड़क’ जारी कर दिया है.
ये गाना कैलाश खेर की आवाज में फिल्म की भावनात्मक और दार्शनिक आत्मा को गहराई से दर्शाता है. इसकी धुन जहां ऊर्जा और जोश से भरपूर है, वहीं इसके बोल आध्यात्मिक गहराई वाले हैं. राहुल देव नाथ द्वारा कंपोज्ड और विक्रम चौधरी द्वारा लिखित यह गीत कहानी के साथ इतनी खूबसूरती से जुड़ा है कि यह फिल्म की मूल भावना को और सशक्त बनाता है.
दमदार कलाकारों से सजी फिल्म
परेश रावल, जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नामित दास जैसे दमदार कलाकारों से सजी ‘द ताज स्टोरी’ सिर्फ एक ऐतिहासिक या पीरियड फिल्म नहीं है, बल्कि एक सामाजिक और दार्शनिक विमर्श है, जो इतिहास की पुनः समीक्षा के साथ समकालीन सोच को चुनौती देती है. 31 अक्टूबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में भव्य रूप से रिलीज़ हो रही ‘द ताज स्टोरी’ दर्शकों को सोचने, सवाल करने और इतिहास तथा आज़ादी की परिभाषा को नए दृष्टिकोण से समझने के लिए प्रेरित करेगी.
ये भी पढ़ें: 'अंगूरी भाभी' बनकर एक बार फिर लौट रहीं शिल्पा शिंदे? 'भाभी जी घर पर हैं' के मेकर्स बना रहे ये प्लान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us