The Taj Story का शानदार टीजर रिलीज, वीडियो देखकर आप भी करेंगे तारीफ

The Taj Story Teaser: 'द ताज स्टोरी' फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का मच अवेटेड टीजर रिलीज कर दिया है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में सब कुछ बताते हैं.

The Taj Story Teaser: 'द ताज स्टोरी' फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का मच अवेटेड टीजर रिलीज कर दिया है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में सब कुछ बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
The Taj Story amazing teaser released you will praise it after watching video

The Taj Story Teaser

The Taj Story Teaser: जल्द ही सिनेमाघरों में कुछ बेहद शानदार फिल्में दस्तक देने वाली हैं. इन्हीं में से एक फिल्म है 'द ताज स्टोरी'. जी हां, परेश रावल स्टारर 'द ताज स्टोरी' इन दिनों खूब चर्चा में है. फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अब मेकर्स ने फिल्म का मच अवेटेड टीजर रिलीज कर दिया है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में सब कुछ बताते हैं. 

Advertisment

कैसे है फिल्म का टीजर?

टीजर की शुरुआत एक शानदार नजारे से होती है, जहां परेश रावल ताजमहल के सामने बैठे हैं. उनका व्यक्तित्व उस स्मारक जितना ही भव्य और गंभीर दिखाई दे रहा है और उसी दौरान रावल की गूंजती आवाज सुनाई देती है, 'ताजमहल दुनिया के महानतम स्मारकों में से एक है. कुछ लोगों के लिए ये एक मकबरा है… और कुछ के लिए ये एक मंदिर. बैकग्राउंड से गूंजते उनके ये शब्द इतिहास, आस्था और दृष्टिकोण के गहरे द्वंद्व को उजागर करते हैं, जो फिल्म की आत्मा को भी दर्शाते हैं.

ताजमहल की सदियों पुरानी रहस्यमयी कहानी

रिलीज हुआ फिल्म का ये टीजर दर्शकों में जिज्ञासा, भावनाओं और श्रद्धा का अनोखा मिश्रण पैदा करता है. परेश रावल के संवादों के बीच की खामोशी भी उतनी ही गूंजती है, जितनी ताजमहल की सदियों पुरानी रहस्यमयी कहानी. दमदार संगीत और मनमोहक सिनेमाटोग्राफी के साथ ये टीजर इस बात का वादा करता है कि 'द ताज स्टोरी' सिर्फ एक ऐतिहासिक फिल्म नहीं, बल्कि मान्यताओं, राजनीति और जुनून की गहराइयों में उतरने वाली सिनेमाई यात्रा होगी. साथ ही टीजर ये भी इशारा करता है कि ये फिल्म भारतीय इतिहास के उस अध्याय को उजागर करेगी, जिसके बारे में अब तक किसी ने खुलकर बात नहीं की है.

परेश रावल के साथ फिल्म में ज़ाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे. गौरतलब है कि 'द ताज स्टोरी' को एक सशक्त सामाजिक ड्रामा के रूप में पेश किया जा रहा है, जो आज के समय की सबसे संवेदनशील सवाल उठाती है, और वो है 79 साल की आज़ादी के बाद भी क्या हम अब भी बौद्धिक आतंकवाद के गुलाम हैं?

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

'द ताज स्टोरी' सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी. हालांकि, ये तय है कि फिल्म रिलीज के साथ ही ये फिल्म एक ऐसी बहस को जन्म देगी, जो दर्शकों को न केवल इतिहास को, बल्कि आज़ादी और आस्था के मायनों को भी नए सिरे से देखने के लिए प्रेरित करेगी.

ये भी पढ़ें: 'दोनों किडनी फेल हैं, अब तो जाना है', एल्विश यादव ने प्रेमानंद महाराज जी से मिलकर पूछा हालचाल तो मिला ये जवाब

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Paresh Rawal The Taj Story Film The Taj Story Teaser
Advertisment