सोनम रघुवंशी की तरह बिपाशा बसु ने भी इस फिल्म में रची थी अपने पति की हत्या की साजिश, सस्पेंस और ड्रामे से है भरपूर है ये मूवी

Sonam Raghuvanshi Case: इंदौर की सोनम पति राजा रघुवंशी संग हनीमून मनाने गई थीं, लेकिन किसे पता था कि ये हनीमून बर्फीले पहाड़ों की वादियों में पहुंच कर एक थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री में तब्दील हो जाएगी. ये मर्डर कांड बिल्कुल बिपाशा बसु की एक फिल्म से मेल खाती दिख रही है.

Sonam Raghuvanshi Case: इंदौर की सोनम पति राजा रघुवंशी संग हनीमून मनाने गई थीं, लेकिन किसे पता था कि ये हनीमून बर्फीले पहाड़ों की वादियों में पहुंच कर एक थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री में तब्दील हो जाएगी. ये मर्डर कांड बिल्कुल बिपाशा बसु की एक फिल्म से मेल खाती दिख रही है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-10T114028.500

इस फिल्म की कहानी से मेल खाती है सोनम की कहानी

Sonam Raghuvanshi Case: एक दिन वो मिले...फिर दोनों की शादी हुई. शादी के बाद न्यूली वेड कपल हनीमून पर अपने प्यार भरे लम्हे बिताने गए, लेकिन किसे पता था कि ये लव-स्टोरी बर्फीले पहाड़ों की वादियों में पहुंच कर एक थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री में तब्दील हो जाएगी. यहां हम बात कर रहे हैं  इंदौर की न्यूली मैरिड सोनम रघुवंशी और उनके पति राजा रघुवंशी की, जो इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं. इस जोड़ी की शादी 11 मई को हुई थी और 20 मई को ये हनीमून पर शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गए थे. इसके बाद राजा की लाश मिली और सोनम लापता मिली. कई दिनों तक सोनम की तलाश जारी रही, जिसके बाद बीते दिनों पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisment

इस फिल्म की कहानी से मेल खाती है सोनम की कहानी

वहीं सोनम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो इस कहानी में ऐसा ट्विस्ट सामने आया, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. मामले में जांच के बाद ये सच सामने आया कि सोनम किसी और से प्यार करती थी और उसी के मिलकर उसने अपने पति की मौत की साजिश रची. यानी ये कोई साधारण मर्डर नहीं, बल्कि प्री-प्लांड मर्डर ड्रामा था, जैसे किसी थ्रिलर फिल्म की स्क्रिप्ट हो. मोहब्बत, शादी, बेवफाई, और साजिश. इस पूरी मर्डर मिस्ट्री की कहानी बिल्कुल बिपाशा बसु की एक फिल्म से मेल खाती दिख रही है, जिसमें एक्ट्रेस अपने पति को धोखा देती और फिर उसके कत्ल की साजिश रचती है. चलिए जानते हैं आखिर ये फिल्म कौन सी है?

बिजनेसमैन की पत्नी ने रची मर्डर की साजिश

दरअसल, हम बात कर रहे हैं साल 2003 में आई बॉलीवुड फिल्म 'जिस्म' की. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था और ये अपने दौर की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ बिपाशा बसु लीड रोल प्ले किया था. जॉन अब्राहम इस फिल्म में कबीर लाल के किरदार में नजर आए थे,जो वकील होता है. कबीर गोवा में सोनिया खन्ना (बिपाशा बसु) से मिलता है, जिसके बाद फिल्म की कहानी एक नया मोड़ लेती है.

प्रेमी से करवाई पति की हत्या

सोनिया एक अमीर बिजनेसमैन की खूबसूरत पत्नी है. हालांकि सोनिया अपने पति से खुश नहीं रहती है वो उसकी प्रॉपर्टी हासिल करना चाहती है. इसके लिए वो कबीर को अपने प्यार के जाल में फंसाती है. फिर वो कबीर को अपने पति के कत्ल की साजिश में शामिल कर लेती है. प्यार में अंधा कबीर सोनिया की खातिर उसके पति का मर्डर कर देता है.लेकिन इस फिल्म की कहानी में नया मोड़ तब आता है, जब कबीर को पता चलता है कि सोनिया ने उसे भी धोखा दिया है और उसने उसे सिर्फ एक मोहरे तौर पर इस्तेमाल किया था. धोखे, जुनून और विश्वासघात से भरी यह थ्रिलर कहानी सस्पेंस और ड्रामे से भरपूर है. फिल्म का एंड एक चौंकाने वाले ट्विस्ट के साथ होता है, जहां सोनिया की साजिश और कबीर का बदला कहानी को रोमांचक बनाता है.

ये भी पढ़ें- दीपिका कक्कड़ को कैंसर सर्जरी के बाद इस चीज का है खतरा, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे तब तकलीफ ज्यादा होती है'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Jism Bipasa Basu Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Case Sonam Raghuvanshi Story Bollywood Films Like Sonam Raghuvanshi Case raja raghuvanshi murder case sonam raghuvanshi news Raja Sonam Raghuvanshi Case
      
Advertisment