The Sabarmati Report Twitter Review: कैसी है विक्रांत मैसी की फिल्म? देखने से पहले पढ़ लें दर्शकों का रिव्यू

The Sabarmati Report Twitter Review: 'द साबरमती रिपोर्ट' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर दर्शकों का रिव्यू आने लगा है.

The Sabarmati Report Twitter Review: 'द साबरमती रिपोर्ट' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर दर्शकों का रिव्यू आने लगा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sabarmati report

The Sabarmati Report Twitter Review

The Sabarmati Report Twitter Review: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म  'द साबरमती रिपोर्ट'  आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.  इस फिल्म में उनके साथ राशि खन्ना (Rashi Khanna) और रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 2002 की गोधरा ट्रेन आगजनी की घटना पर आधारित है. फिल्म में ये तीनों कलाकार रिपोर्टर की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, अब फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर दर्शकों का रिव्यू आने लगा है. चलिए जानते हैं कैसी हैं दर्शकों के लिए ये फिल्म-

सोशल मीडिया पर मिला ऐसा रिएक्शन

Advertisment

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'  के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिव्यू सामने आने लगे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा- 'सभी को इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए. जो उस समय के लोगों के दर्द को बयां करती है.'  वहीं दूसरे ने लिखा, 'फिल्म #TheSabarmatiReport केवल एक कहानी नहीं, बल्कि उन 52 हिंदुओं की सच्चाई को सामने लाने का एक जरिया है, जिनका नरसंहार हुआ था. इन 52 हिंदुओं को मारा गया और जलाया गया, लेकिन इस घटना की असल सच्चाई बहुत कम लोगों तक पहुंच पाई. अगर आपको समय मिले, तो इस फिल्म को जरूर देखिए'.

twitter

लोगों ने की विक्रांत मैसी की तारीफ

वहीं लोगों ने फिल्म की कहानी के साथ-साथ एक्टर विक्रांत मैसी की एक्टिंग की भी तारीफ की. एक ने कहा- 'TheSabarmatiReport की स्पेशल स्क्रीनिंग...सच को समय पर अपनी जगह मिल गई है. फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाकर जरूर देखें. विक्रांत मैसी ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से कमाल कर दिया.  आप भारतीय सिनेमा के लिए एक खास तोहफा हैं'. बता दें,  इस फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है. वहीं शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें- पटौदी खानदान बहू बनेगी ये एक्ट्रेस? सैफ के बेटे संग डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी

actor vikrant massey Rashi Khanna The Sabarmati reports The Sabarmati Report Vikrant Massey Vikrant Massey films Riddhi Dogra Vikrant Massey film The Sabarmati reports
Advertisment