पटौदी खानदान की बहू बनेगी ये एक्ट्रेस? सैफ के बेटे संग डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी

Palak Tiwari on Dating Ibrahim Ali Khan: पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ जोड़ा जाता है. अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
palak Ibrahim

Palak Tiwari on Dating Ibrahim Ali Khan

Palak Tiwari on Dating Ibrahim Ali Khan: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. पलक और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान के अफेयर की खबरे काफी उड़ीं हैं. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है. दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिलता है. अब पलक ने इब्राहिम को डेट करने पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इब्राहिम की कंपनी अच्छी लगती है. 

Advertisment

 मैं पसंद जरूर करती हूं- पलक

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में पलक ने सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम संग अपने रिश्ते का सच बताया था. पलक ने कहा था- 'इब्राहिम और मैं सिर्फ सोशल गैदरिंग्स में मिलते हैं. वो मुझे मैसेज भी नहीं करता है और न ही हम टच में रहते हैं. मेरी लाइफ काफी बोरिंग है. मेरा नाम 7 लड़कों के साथ जुड़ा, जिन्हें में डेट कर रही थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. इब्राहिम मेरा दोस्त है और मुझे उसकी कंपनी में रहना पसंद है. लेकिन हम लोग डेली लाइफ में बात नहीं करते हैं. हां, मैं उसको बतौर इंसान पसंद जरूर करती हूं.'

इब्राहिम के डेब्यू पर बोलीं पलक

वहीं, पलक तिवारी ने इब्राहिम अली खान के डेब्यू को लेकर भी खुलासा किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'इब्राहिम अपने काम में काफी अच्छे हैं. वो कुछ समय में डेब्यू भी करने वाले हैं.' बता दें, पलक का ये इंटरव्यू काफी पुराना है, इसके बाद भी दोनों को कई बार साथ देखा गया है. ऐसे में ये साफ नहीं कहा जा सकता है कि ये एक दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं. वहीं, पलक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें कई म्यूजिक वीडियोज में देखा जा चुका है. इसके अलावा पलक ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया.

ये भी पढ़ें- अभिषेक को KBC में बुलाकर पछताए अमिताभ बच्चन, बेटे की हरकत देख बोले- 'गलती कर दी...'
palak tiwari and ibrahim khan palak tiwari love story palak tiwari boyfriend palak tiwari as tv actress palak tiwari news Palak Tiwari Photos palak tiwari interview Palak Tiwari Dating Rumours Ibrahim Ali Khan palak tiwari Palak Tiwari actress palak tiwari
      
Advertisment