अभिषेक को KBC में बुलाकर पछताए अमिताभ बच्चन, बेटे की हरकत देख बोले- 'गलती कर दी'

KBC Amitabh Bachchan: शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक बच्चन को शो में बुलाकार बिग बी को पछताना पड़ा. चलिए जानते हैं, ऐसा क्या हो गया.

KBC Amitabh Bachchan: शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक बच्चन को शो में बुलाकार बिग बी को पछताना पड़ा. चलिए जानते हैं, ऐसा क्या हो गया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Amitabh Abhishek

KBC Amitabh Bachchan

KBC Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के शहंशाह  अमिताभ बच्चन 50 साल से ज्यादा समय से मनोरंजन जगत का हिस्सा है. लेकिन आज भी जब बिग बी स्क्रीन पर आते हैं तो दर्शक उन्हें देखने के लिए काफी उत्सुक हो जाते हैं. 82 की उम्र में भी वह फिल्मों में एक्टिव हैं. वहीं, इन दिनों बिग बी  रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 (Kaun Banega Crorepati Season 16) को होस्ट कर रहे हैं. इस दौरान एक्टर अपने लाइफ से जुड़े कई अनसुने किस्सों के बारे में बताते भी रहते हैं. अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अभिषेक बच्चन को शो में बुलाकार बिग बी को पछताना पड़ा. चलिए जानते हैं, ऐसा क्या हो गया. 

Advertisment

अभिषेक ने की बिग बी की एक्टिंग

सोनी टीवी ने केबीसी का जो नया प्रोमो रिलीज कियाा है, उसमें अभिषेक अपने पिता की एक्टिंग करते दिखें. अभिषेक बिग बी के सात करोड़ कहने के अंदाज को दोहरते है. जिसे देखकर वहां मौजूह लोग और खुद अमिताभ बच्चन भी हंस पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें  अभिषेक बच्चन कहते हैं, 'भोपू न बजे और समय मिले हमे. हम जीतें सात करोड़. हमारे घर में सभी खाना खाते हैं और अगर कोई सवाल पूछता है तो जितने बच्चे हैं, सभी एक साथ बोलने लगते हैं कि सात करोड़.'

बिग बी ने कर दी ये बड़ी गलती

वीडियो में फिर अभिषेक वहां मौजूद सभी दर्शकों से कहते हैं- 'जब तक हम लोग सात करोड़ न जीतें तब तक...',  इसके बाद दर्शक कहते हैं-  'नहीं जाएंगे...' बेटे अभिषेक का ये अंदाज देख अमितभ बच्चन कहते हैं कि इन्हें बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी.' बता दें, केबीसी के मंच पर बिग बी सवाल-जवाब के साथ-साथ खूब मस्ती करते भी नजर आते हैं. फिर चाहे वो कोई कंटेस्टेंट हो, ऑडियंस हो या फिर कोई गेस्ट ही क्यों ना हो. बिग बी का ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद भी आता है.

ये भी पढ़ें-  6 महीने पहले मां बनी इस एक्ट्रेस को 'धुंधली' लग रही जिंदगी, बेटे को लेकर कही ऐसी-ऐसी बातें

Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan KBC Kaun Banega Crorepati Abhishek Bachchan fans KBC 16 Kaun Banega Crorepati 16 KBC 16 Amitabh bachchan
      
Advertisment