ईशान खट्टर संग रोमांस करने पर भूमि पेडनेकर की उम्र पर उठे सवाल, तो डायरेक्टर ने कास्टिंग पर कह डाली ये बात

'The Royals' Ishaan and Bhumi Pednekar: 'द रॉयल्स' में ईशान और भूमि की जोड़ी ने लोगों को निराश कर दिया. ऐसे में अब शो की डायरेक्टर ने इस पर रिएक्ट किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
iSHAAN BHUMI

Ishaan Khattar and Bhumi Pednekar

'The Royals' Ishaan Khattar and Bhumi Pednekar: ओटीटी पर इन दिनों ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज 'द रॉयल्स' चर्चा में बनी हुई है. शो में रॉयल परिवार की कंगाली, समाज में उनकी इज्जत के साथ-साथ एक महाराज और एक हॉस्पिटैलिटी कंपनी की सीईओ की प्रेम कहानी के बारे में दिखाया गया. एक तरफ जहां, कुछ यूजर्स को शो की कहानी बहुत पसंद आ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ ईशान और भूमि की जोड़ी ने लोगों को निराश कर दिया. ईशान संग रोमांस करने पर लोग भूमि की उम्र पर सवाल खड़े कर रहे हैं और दोनों को भाई-बहन की जोड़ी बता रहे हैं. ऐसे में अब शो की डायरेक्टर ने इस पर रिएक्ट किया है. 

Advertisment

ईशान-भूमि की जोड़ी पर क्या बोली डायरेक्टर

 'द रॉयल्स' में ईशान और भूमि की केमिस्ट्री लोगों को पसंद नहीं आई है लोग इसे खूब ट्रोल कर रहे हैं. ऐसे में  शो की डायरेक्टर प्रियंका घोष ने कहा- ' लोगों को अपनी राय रखने का अधिकार है. नेटफ्लिक्स द्वारा भूमि की कास्टिंग के साथ, मैं सच में इस नई जोड़ी को आजमाने के विचार के लिए तैयार थी.  वे दोनों बहुत अच्छे एक्टर्स हैं और मैं उन्हें एक बहुत ही ग्लैमरस भूमिका निभाते हुए देखने के लिए एक्साइटेड थी. क्योंकि ये उनके पहले के काम से काफी अलग था. जबकि ईशान को ग्लैमरस लीड रोल करने का कभी मौका नहीं मिला है और भूमि हमेशा हार्टलैंड इंडिया की रानी की तरह रही हैं.' प्रियंका घोष ने आगे कहा कि लोगों को ये जोड़ी पसंद नहीं आई ऐसे में वो अगली बार और अच्छा काम करेंगी.

यूजर्स ने बताई भाई-बहन की जोड़ी

THE ROYALS (1)

बता दें,  'द रॉयल्स' में ईशान और भूमि की केमिस्ट्री देख लोग उन्हें भाई-बहन बोल रहे हैं. तो कुछ भूमि की उम्र पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ' केमिस्ट्री की कमी थी.' दूसरे ने लिखा- 'केमिस्ट्री, छोटा भाई और बड़ी बहन' तीसरे ने कमेंट किया- 'जोड़ी बहुत बेकार है, ईशान बहुत छोटा लग रहा है. जोड़ी मैच करके कास्ट करना चाहिए था.' एक ने तो भूमि के साथ-साथ नोरा पर भी सवाल खड़े कर दिए और कहा कि दोनों ही एक्ट्रेस ईशान से काफी ज्यादा बड़ा लग रही थी. वहीं, भूमि की उम्र के साथ-साथ लोग उनके होठों का भी मजाक उठा रहे हैं. बता दें हसीना ने लीप सर्जरी करवाई है. 

ये भी पढ़ें- NTR के बर्थडे पर रिलीज हुआ War 2 का टीजर, ऋतिक के साथ दिखा जबरदस्त एक्शन, कियारा के बोल्ड लुक ने मचाया धमाल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi The Royals bhumi pednekar Ishaan Khattar
      
Advertisment