NTR के बर्थडे पर रिलीज हुआ War 2 का टीजर, ऋतिक के साथ दिखा जबरदस्त एक्शन, कियारा के बोल्ड लुक ने मचाया धमाल

War 2 Teaser Out: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. कियारा आडवाणी के बोल्ड लुक ने तहलका मचा दिया है.

War 2 Teaser Out: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. कियारा आडवाणी के बोल्ड लुक ने तहलका मचा दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
War 2 (1)

WAR 2 Teaser

War 2 Teaser Out: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. जैसे कि ऋतिक रोशन ने कुछ दिन पहले वादा किया था कि वो एनटीआर के बर्थडे (Junior NTR Birthday) पर कुछ धमाकेदार करेंगे. ऐसे में 20 मई को उनके बर्थडे पर वॉर 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी  (Kiara Advani) लीड रोल में नजर आएंगी.

Advertisment

ऋतिक-NTR के एक्शन ने मचाया धमाल 

वॉर 2 के टीजर की शुरुआत होती है जूनियर एनटीआर की आवाज से, जिसमें वो ऋतिक रोशन यानी कबीर से मिलने की इच्छा जताते हैं और कहते हैं कि- 'मेरी नजर तुझ पर कब से है कबीर, रॉ का सबसे अच्छा एजेंट तू था, अब नहीं. तू मुझे नहीं जानता पर अब जान जाएगा. Get Ready For War.' इसके बाद दोनों एक्टर्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है.  दोनों जमीन से लेकर हवा तक लड़ते नजर आ रहे हैं. कभी कार तो कभी  प्लेन तक हर किसी में एक्शन देखने को मिला रहा है.

कियारा आडवाणी का बोल्ड लुक

टीजर में कियारा आडवाणी का अब तक का सबसे ज्यादा बोल्ड लुक देखने को मिला है. हसीना बिकीनी में बेहद ग्लैमरस लुक में दिखीं. फिल्म में कियारा और  ऋतिक रोशन के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. बता दें, वॉर 2 साल 2019 में आई वॉर का सीक्वल है. वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म यशराज स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म है. इससे पहले 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' आ चुकी हैं. वहीं, अब वॉर 2  इस साल 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने 'दस बहाने' सॉन्ग पर बजाया डमरू, जमकर नाचीं ऐश्वर्या और बेटी आराध्या, Video वायरल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hrithik Roshan Kiara advani WAR 2 latest news in Hindi Junior NTR War 2 update मनोरंजन न्यूज़ junior ntr birthday war 2 teaser
      
Advertisment