/newsnation/media/media_files/2026/01/12/the-raja-saab-2-2026-01-12-10-42-42.jpg)
The Raja Saab
The Raja Saab Box Office Collection Day 3: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ था. हालांकि पहले दिन के बाद फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर कुछ धीमी पड़ती नजर आई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने महज तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.
‘द राजा साब’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पेड प्रीव्यू में 9.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. रिलीज के पहले दिन ‘द राजा साब’ ने 53.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और यह 26 करोड़ रुपये ही कमा सकी. तीसरे दिन फिल्म ने 20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘द राजा साब’ का कुल कलेक्शन 108.90 करोड़ रुपये हो चुका है.
‘द राजा साब’ ने बनाया नया रिकॉर्ड
तीन दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल होकर ‘द राजा साब’ ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही फिल्म ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 2025 में रिलीज हुई ‘वॉर 2’ ने चार दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी, जबकि ‘द राजा साब’ ने यह मुकाम उससे भी कम समय में हासिल कर लिया.
स्टार कास्ट और बजट
‘द राजा साब’ को मारुति ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले डायरेक्ट किया है. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी और रिद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये है. बॉक्स ऑफिस फॉर्मूले के अनुसार, फिल्म को हिट होने के लिए लगभग 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा.
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस नहीं, IAS बनना चाहती थीं ये हसीना, फिर आमिर खान संग रच डाला इतिहास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us