एक्ट्रेस नहीं, IAS बनना चाहती थीं ये हसीना, फिर आमिर खान संग रच डाला इतिहास

Birthday Special: इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की और बाद में बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई. हम भी आपको इस खबर में ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं.

Birthday Special: इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की और बाद में बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई. हम भी आपको इस खबर में ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Sakshi Tanwar

Sakshi Tanwar

Sakshi Tanwar Birthday Special: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की और बाद में बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई. इन्हीं में से एक नाम है साक्षी तंवर, जिन्होंने टीवी की दुनिया में स्टारडम हासिल करने के बाद फिल्मों में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई. आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में उनकी भूमिका को आज भी याद किया जाता है.
वहीं आज 12 जनवरी को साक्षी तंवर अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में इस खास मौके पर चलिए जानते हैं उनके करियर और जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

Advertisment

IAS बनने का था सपना

बहुत कम लोग जानते हैं कि साक्षी तंवर एक्ट्रेस नहीं, बल्कि IAS अफसर बनना चाहती थीं. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की और यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर दी थी. एक बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में उन्होंने खुद बताया था कि किस तरह एक दोस्त की सलाह पर उन्होंने दूरदर्शन के शो ‘अलबेला सुर मेला’ के लिए ऑडिशन दिया. ऑडिशन में सेलेक्शन के बाद साक्षी की जिंदगी ने नया मोड़ लिया और उन्होंने IAS की तैयारी छोड़कर एक्टिंग को अपना करियर बना लिया.

‘कहानी घर घर की’ से मिली पहचान

साक्षी तंवर की किस्मत तब बदली जब साल 2000 में उन्हें टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में पार्वती अग्रवाल का किरदार मिला. इस शो ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. सालों तक यह सीरियल चला और साक्षी टीवी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी स्टार्स में शामिल हो गईं. आज भी फैंस उन्हें ‘पार्वती’ के नाम से याद करते हैं. इसके बाद साक्षी ने ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘बालिका वधू’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘मैं ना भूलूंगी’ जैसे कई चर्चित शोज में काम किया और टीवी पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी.

आमिर खान के साथ ‘दंगल’ में किया काम

टीवी के साथ-साथ साक्षी तंवर ने फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में उन्होंने आमिर खान की पत्नी दया कौर का किरदार निभाया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही और साक्षी को बॉलीवुड में भी एक नई पहचान मिली.

हर किरदार में खुद को साबित किया

साक्षी तंवर ने यह साबित किया है कि वह सिर्फ टीवी की एक्ट्रेस नहीं, बल्कि हर तरह के किरदार में खुद को ढालने वाली एक बेहतरीन कलाकार हैं. सादगी, मजबूत अभिनय और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें: Sonu Sood ने फिर किया नेक काम, दान किए लाखों रूपये, जीता लोगों का दिल

Sakshi Tanwar sakshi tanwar birthday
Advertisment