/newsnation/media/media_files/2025/04/03/ocqDbH2bb1QUp7eluQbI.jpg)
Asit Kumar Modi Spills The Beans On Disha Vakani Return As Dayaben In TMKOC: पिछले कुछ समय से यह अफवाह उड़ रही है कि लोकप्रिय किरदार दयाबेन लोकप्रिय सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपनी वापसी दोबारा कर सकती हैं, जिसे लेकर फैंस और उनके समर्थक काफी ज्यादा एक्साइट हो गए हैं. इसी बात को लेकर एक इंटरव्यू में, शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दिशा से सम्बंधित बातों को जाहिर करते हुए उनकी वापसी के बारे में बात की है.
'मैं जल्द ही उन्हें फाइनल कर दूंगा'
एक इंटरव्यू के दौरान जब असित से दिशा के किरदार की वापसी को लेकर पूछा गया तो मोदी ने कहा 'लोग दया भाभी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मैं जल्द ही उन्हें फाइनल कर दूंगा, लोग कहते हैं कि दयाबेन के बिना, वो शो का उतना आनंद नहीं लेते हैं और मैं इससे सहमत हूं, हम एक टीम के रूप में दया भाभी की कमी को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह जल्द ही वापस आ जाएंगी.'
'दिशा वकानी इस किरदार के रूप में वापस आएं'
आगे बात करते हुए असित ने दिशा की वापसी को लेकर बात की जिसमें उन्होंने कहा 'हम केवल प्रार्थना कर सकते हैं कि दिशा वकानी इस किरदार के रूप में वापस आएं, वो मेरी बहन की तरह हैं और उन्हें कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियां निभानी हैं, यही वजह है कि उनका वापस लौटना मुश्किल हो सकता है, हम आज भी उन्हें याद करते हैं, वह अपने सह-कलाकारों और टीम के प्रति बहुत ईमानदार और देखभाल करने वाली थीं हमें उम्मीद है कि हमें भी कोई ऐसा ही व्यक्ति मिलेगा.' रिपोर्ट्स के अनुसार दिशा निजी कारणों की वजह से साल 2018 से शो से बहार चली गई थीं, जिसके बाद वो कभी दोबारा लौटकर नहीं आईं.
शो के बारे में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन का काम आखिरकार खत्म हो गया है क्योंकि मेकर्स को एक नया चेहरा मिल गया है, हालांकि अभी तक उनकी आइडेंटिटी रिवील नहीं की गई है, लेकिन उन्हें दया के किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, दयाबेन की एब्सेंस के बावजूद, असित मोदी का शो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और लगातार टीआरपी चार्ट पर अपनी जगह बनाए हुए है जो सोनी सब और सोनी लाइव पर प्रसारित किया जाता है.
ये भी पढ़ें: