New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/9rQIK5ZKH6dTm5wovjVy.jpg)
Image Source Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source Social Media
Amrish Puri Slapped This Actress: ये बात तो हर कोई जनता है कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमरीश पूरी अपने हर किरदार को कितनी बखूबी तरीके से निभाते थे. खासकर उनके विलेन वाले रोल तो लोगों के जहन में अब तक बसे हुए हैं. उन्होंने अपनी कई फिल्मों में अपने विलेन के किरादर से खूब दहशत फैलाई थी. अब भले ही एक्टर हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी शानदार एक्टिंग और उनके दमदार डायलॉग्स आज भी उनके फैंस के दिलों में जिंदा है. लेकिन क्या आपको उनसे जुड़ी ये बात पता है कि उन्होंने एक बार बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस को सबके सामने तप्पड़ मार दिया था. चलिए हम आपको बताते हैं इस किस्से के बारे में...
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्मिता पाटिल हैं, जिन्हें लेकर अमरीश पूरी ने एक बार खुद ये किस्सा सुनाया था कि उन्होंने एक बार सबके सामने एक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया था. दरअसल, अमरीश पूरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर एक इंटरव्यू के दौरान एक किस्सा सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'फिल्म में उनका स्मिता पाटिल के साथ एक सीन था, सीन में वो उसे जाने के कहती है और उसे उनपर गुस्सा होना पड़ता है.इस सीन के दौरान उन्हें थप्पड़ भी मारना था.'
दिवंगत एक्टर ने आगे कहा, 'इस सीन को फिल्माने से पहले उनके दिमाग में एक आइडिया आया और उन्होंने निर्देशक श्याम बेनेगल से पूछा कि क्या वो सच में स्मिता पाटिल को थप्पड़ मार सकते हैं. श्याम बेनेगल कुछ देर चुप रहे, उन्हें लगा कि इससे परेशानी खड़ी हो सकती है. उन्हें डर था कि अगर उन्हें (स्मिता) को थप्पड़ पड़ा तो वो शूटिंग बीच में ही छोड़ सकती हैं, हालांकि फाइनली वो रेडी हो गए.
अमरीश पूरी ने बताया कि 'स्मिता पाटिल को उनकी इस प्लानिंग कजे बारे में कुछ भी पता नहीं था. जब सीन शुरू हुआ तो उन्होंने अचानक उन्हें थप्पड़ मार दिया. इसके बाद उनका उनका रिएक्शन बिलकुल नेचुरल था. एक्टर के मुताबिक, सीन खत्म होने के बाद स्मिता पाटिल उन पर पलटवार करने के लिए उन्हें पीछे दौड़ीं थीं, ये देखकर पूरी यूनिट हंस पड़ी थी.' वहीं अमरीश पूरी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि- वो एक नेचुरल एक्ट्रेस और बेहद प्रोफेशनल थीं.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या की टेढ़ी गर्दन पर उठे सवाल, स्टाइल दिखाने के चक्कर में हुई बुरी तरह ट्रोल