ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या की टेढ़ी गर्दन पर उठे सवाल, स्टाइल दिखाने के चक्कर में हुई बुरी तरह ट्रोल

Aaradhya Bachchan trolled: सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी हरकत को देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

Aaradhya Bachchan trolled: सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी हरकत को देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-03-Apr-2025-02-59-PM-7438

आराध्या बच्चन इस वजह से हुई ट्रोल

Aaradhya Bachchan Viral video: अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन की लाडली आराध्या बच्चन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. आराध्या अक्सर अलग-अलग वजहों से सुर्खियां बटोरती हैं. इस वक्त आराध्या बच्चन अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में है. इस वीडियो में आराध्या बच्चन कुछ ऐसी हरकत करती दिख रही हैं, जिसे देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 

Advertisment

आराध्या के लुक पर टिकी सबकी नजरें

दरअसल, हाल ही में आराध्या बच्चन अपने मम्मी-पापा ऐश्वर्या-अभिषेक के साथ किसी करीबी की शादी में पहुंची थीं. ऐसे में बीते कुछ दिनों से लगातार इस शादी से बच्चन परिवार की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. अब इस शादी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर किसी की नजरें मम्मी-पापा से ज्यादा बेटी आराध्या पर ठहर गई. 

फैंस ने की लुक की तारीफ

सामने आई इस वीडियो में आराध्या अपनी मां ऐश्वर्या के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान आराध्या बच्चन जहां खूबसूरत सफेद ग्लिटरिंग लहंगे में नजर आ रही हैं, तो वहीं ऐश्वर्या  अनाकरकली सूट में पोज देती दिख रही हैं. मां-बेटी दोनों ट्रेडिशनल लुक में काफी जच रही हैं. फैंस दोनों के लुक की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. 

MixCollage-03-Apr-2025-03-02-PM-9192

इस वजह से हुईं ट्रोलिंग का शिकार

हालांकि कुछ लोगों की नजर आराध्या की गर्दन पर पड़ी, जिसके कारण लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- 'ये गर्दन क्यों सीधी नहीं रखती', दूसरे यूजर ने लिखा है- 'आराध्या की हर तस्वीर में गर्दन टेढ़ी है' , एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'उसकी गर्दन में क्या गड़बड़ है?? कृपया मम्मी से सीखो..वह ऐश्वर्या से बहुत बड़ी लगती है', एक दूसरे यूजर ने आराध्या के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'अपनी गर्दन सीधी रखें..उसे हमेशा झुकाएं नहीं.' वहीं एक ने ये लिखा है कि 'पहले माथा नहीं दिखता...अब एक तरफ का चेहरा ही नहीं दिखता.' इसी तरह से तमाम यूजर्स कमेंट कर आराध्या को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- करीना कपूर की लटकी हुई स्किन, फाइन लाइन्स और झुर्रियों से भरा चेहरा देख फैंस ने कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aaradhya Bachchan Aaradhya Bachchan Video Aaradhya Bachchan Viral video Aishwarya Rai Aaradhya Bachchan aaradhya bachchan aishwarya rai aaradhya bachchan trolled
      
Advertisment