New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/bZvA8sd1regCAmWQAW2p.jpg)
झुर्रियों से भरा दिखा करीना कपूर का चेहरा
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
झुर्रियों से भरा दिखा करीना कपूर का चेहरा
Kareena kapoor viral video: बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena kapoor) को फैशन क्वीन कहना गलत नहीं होगा. फिल्मों में एक्टिंग के अलावा करीना कपूर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. उनका हर फैशन कमाल और बिंदास होता है. वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक उनका हर लुक फैंस के दिलों पर राज करता है.यही वजह है कि पटौदी खानदान की बहुरानी जिस भी इवेंट का हिस्सा बनती हैं, अपने शाही ठाठ-बाट दिखाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं.
हालांकि अब करीना के चेहरे पर उम्र का असर दिखने लगा है. दरअसल, हाल ही में करीना कपूर खान राइटर ऋजुता दिवेकर के बुक लॉन्च में पहुंची. इस दौरान करीना कपूर को पर्पल कलर की शर्ट और डेनिम जींस में देखा गया. करीना इस सिंपल लुक में भी काफी स्टाइलिश दिखीं. ऐसे में हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर करीना का ये लुक भी वायरल हो गया. लोग उन्हें देखकर ये सोचते हैं कि आखिर वह ऐसा क्या करती हैं कि 44 की उम्र में गजब कि फिट और खूबसूरत नजर आती हैं.
लेकिन आपको बता दें कि आम महिलाओं की तरह अब करीना के चेहरे पर भी उम्र का असर दिखने लगा है. उनकी उम्र का अंदाजा एक्ट्रेस के एक वायरल हो रहे वीडियो से साफ पता चल रहा है. वीडियो में उनकी लटकी हुई स्किन, फाइन लाइन्स और झुर्रियों से भरा चेहरा साफतौर पर दिखाई दे रहा है. भले ही इवेंट में दूर से करीना काफी हसीन दिखती हो, लेकिन पास से उनके चेहरे पर उम्र का असर साफतौर पर दिखाई देने लगा है. फिटनेस और लुक से करीना भले ही अपनी उम्र से जवां लगती है लेकिन अब चेहरे से उनके उम्र का पता चलने लगा है. फैंस उनके इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.
एक यूजर ने करीना के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'इससे सुन्दर तो मेरी दादी है', एक यूजर ने लिखा है- बाकी एक्ट्रेस के मुकाबले में ये बहुत जल्द बुढी हो गई', एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'मुझे तो झुर्रियां दिख रही है फेस पर', एक ने लिखा- 'दिखी-दिखी...... फाइन लाइन्स और झुर्रियां दिखी.' इसी तरह से तमाम यूजर्स कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अली फजल ने वैल किल्मर को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, पोस्ट शेयर कर बताया उनसे जुड़ा अनोखा किस्सा