अली फजल ने वैल किल्मर को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, पोस्ट शेयर कर बताया उनसे जुड़ा अनोखा किस्सा

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता वैल किल्मर का अप्रैल 1 को निधन हो गया, जो 'बैटमैन फॉरएवर', 'हीट' और 'टॉप गन' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर थे. अब, एक्टर अली फजल ने उनके लिए एक पोस्ट शेयर कर लीजेंडरी अभिनेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता वैल किल्मर का अप्रैल 1 को निधन हो गया, जो 'बैटमैन फॉरएवर', 'हीट' और 'टॉप गन' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर थे. अब, एक्टर अली फजल ने उनके लिए एक पोस्ट शेयर कर लीजेंडरी अभिनेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
wsdxswxcwsd

Ali Fazal Pays Tribute To Val Kilmer: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता वैल किल्मर को श्रद्धांजलि देते हुए अभिनेता अली फजल ने एक खास पोस्ट शेयर किया है. वैल का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया जिनकी मृत्यु का कारण निमोनिया बताया जा रहा है. अली ने अपने पोस्ट के जरिए वैल को एक लीजेंड के रूप में ट्रिब्यूट देते हुए उनसे जुड़ा एक खास किस्सा भी शेयर किया है. इसने उनकी एक्टिंग पर एक गहरा प्रभाव भी डाला था.

अली फजल का वैल किल्मर के नाम ट्रिब्यूट 

Advertisment

अली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में वैल की बहुत पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उनके एक्टिंग करियर के बारे में बात की और इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' से जुड़े किस्से के बारे में भी बताया. अली ने लिखा 'आरआईपी मिस्टर वैल किल्मर, मैं यह नोट इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि आप पहली बड़ी तारीफ थे जो मुझे आपके जैसी क्षमता वाले अभिनेता से मिली थी, 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' में एक वास्तविक व्यक्ति का किरदार निभाने के मेरे प्रयास के लिए, जिसके लिए मैं आपका दिल से आभारी हूं.'

इसके बाद अली ने पोस्ट को कंटिन्यू करते हुए लिखा 'मैं यह कहने की हिम्मत करता हूं कि मुझे अभी बहुत आगे जाना है, लेकिन यह किसी ऐसे व्यक्ति से है जिसके प्रदर्शन ने उस समय अभिनय के प्रति मेरे दृष्टिकोण को बदल दिया जब मैं दुनिया के महान एक्टर्स ब्रैंडो और पेसिनो को एक्स्प्लोर कर रहा था, आपने उस दिन मेरे लिए मॉरिसन से बेहतर जिम मॉरिसन बनाया, जीते रहो, क्योंकि यह खत्म नहीं होता, हम सौभाग्यशाली हैं क्योंकि हम ऐसे माध्यमों में हैं जो निर्धारित समय से अधिक समय तक टिके रहते हैं.'

'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के बारे में 

अली ने 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' में हॉलीवुड एक्ट्रेस डेम जूडी डेंच के साथ अभिनय किया था. ऑथर श्रावणी बसु की इसी नाम की किताब से इंस्पायर्ड और ब्रिटिश फिल्म निर्माता स्टीफन फ्रीयर्स के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अली ने अब्दुल करीम का किरदार निभाया है, जो आगरा का रहने वाला एक व्यक्ति है, जिसे रानी विक्टोरिया के वेटर के रूप में नियुक्त किया गया था जो बाद में उनके सबसे भरोसेमंद लोगों में से एक बन गया था.

ये भी पढ़ें: 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Ali Fazal हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें ali fazal movies Val Kilmer Val Kilmer Passes Away victoria and abdul
Advertisment