Chhorii 2 Trailer: हॉरर फिल्म 'छोरी 2' का ट्रेलर रिलीज, राजा की दासी से बेटी को कैसे बचाएगी नुसरत भरूचा?

Chhorii 2 Trailer: 'छोरी 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपनी बच्ची के लिए सुपरनैचुरल शक्तियों से लड़ती है. ट्रेलर में कई ऐसे सीन है, जो बेहद ही डरावने हैं.

Chhorii 2 Trailer: 'छोरी 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपनी बच्ची के लिए सुपरनैचुरल शक्तियों से लड़ती है. ट्रेलर में कई ऐसे सीन है, जो बेहद ही डरावने हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
chhori 2

Chhorii 2 Trailer: साल 2021 में रिलीज हुई नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) की हॉरर फिल्म  'छोरी' को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इसके बाद मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आए है. हाल ही में फिल्म 'छोरी 2' का टीजर जारी किया गया था, जिसके देख लोग हैरान रह गए थे. वहीं अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपनी बच्ची के लिए सुपरनैचुरल शक्तियों से लड़ती है. ट्रेलर में कई ऐसे सीन है, जो बेहद ही डरावने हैं. इस फिल्म की कहानी लैंगिक भेदभाव पर बेस्ड है. चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का ट्रेलर-

Advertisment

'छोरी 2'  का ट्रेलर रिलीज 

विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म 'छोरी 2' के ट्रेलर की शुरुआत में एक महिला एक छोटी बच्ची को कहानी सुनाती है. वो कह रही है- 'एक घंणा बड़ा राज्य था, उसका एक राजा था. एक दिन उसके घर पर छोरी का जन्म होया. राजा गुस्सा हो गया'बच्ची पूछती है, 'गुस्सा क्यों?' फिर महिला कहती है- 'क्योंकि राजा नै छोरा चाहिए था, छोरी तो कतई ना' लड़की हैरानी से पूछती है, 'फिर क्या हुआ?' बताया जाता है, 'राजा नै अपनी दासी तै बुलाया.' इसके बाद फिर घूंघट डाले एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) बेहद ही डरावने लुक में नजर आती है. 

बच्ची को कैसा बचाएगी नुसरत?

ट्रेलर में आगे देखने को मिलता है कि नुसरत भरूचा के चेहरे पर चिंता की लकीरें और घबराहट हैं. वो कहती हैं, 'मेरी बच्ची अभी बहुत छोटी है  बच्ची को मार देने का हुक्म दिया जाता है और आग लगा दी जाती है. ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि कैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मां अपनी बच्ची के लिए लड़ती है. वो किस तरह से सुपरनैचुरल ताकत से लड़ाई करती है.

ये फिल्म डर और रहस्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली है. बता दें, फिल्म में नुसरत और सोहा अली के अलावा गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिका शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.

इन टीवी शोज को फैंस का मिला बेशुमार प्यार, मेकर्स ने भी बनाए सीक्वल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Soha Ali Khan Nushrat Bharucha nushrat bharucha film मनोरंजन न्यूज़ Chhorii 2 Trailer Chhorii 2
      
Advertisment