इन टीवी शोज को फैंस का मिला बेशुमार प्यार, मेकर्स ने भी बनाए सीक्वल

TV Shows Sequel: टीवी की दुनिया में कई ऐसे शोज हैं जिन्हें फैंस ने इतना ज्यादा पसंद किया था कि मेकर्स उसके सीक्वल बनाने को मजबूर हो गए. आइए नजर डालते हैं शोज के सीक्वल पर-

TV Shows Sequel: टीवी की दुनिया में कई ऐसे शोज हैं जिन्हें फैंस ने इतना ज्यादा पसंद किया था कि मेकर्स उसके सीक्वल बनाने को मजबूर हो गए. आइए नजर डालते हैं शोज के सीक्वल पर-

author-image
Sezal Thakur
New Update
tvs

TV Shows Sequel: टीवी की दुनिया में जहां, अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम हैं किसी के प्यार में, उड़ने की आशा जैसे शोज लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर हिट शोज के रीमेक-सीक्वल का भी ट्रेंड चल रहा है. कई ऐसे शोज है जिन्हें फैंस ने इतना ज्यादा पसंद किया था कि मेकर्स उसके सीक्वल बनाने को मजबूर हो गए. अब एक बार फिर से कुछ हिट शो के सीक्वल आ रहे हैं. तो चलिए नजर डालते हैं शोज के सीक्वल पर-

Advertisment

 'क्योंकि... सास भी कभी बहू थी' (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi)

मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने सबसे हिट शो  'क्योंकि... सास भी कभी बहू थी' का सीजन 2 लेकर आ रही हैं. खास बात ये है कि ये शो अपनी पुरानी कास्ट के साथ ही वापस लौट रहा है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain)

साल 2011 में आया एकता कपूर का शो बड़े अच्छे लगते हैं को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. शो में राम कपूर और साक्षी तंवर लीड रोल में थे. शो को इतना पसंद किया गया था कि मेकर्स साल 2021 में इसका सीक्वल लेकर आए, जिसमें दिशा परमार और नकुल मेहता की जोड़ी को देखा गया था. वहीं, अब एक बार फिर से इस शो का नया सीजन एक नई जोड़ी के साथ आ रहा है. इस बार शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा शो में नजर आएंगे. शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. लेकिन रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

नागिन सीरीज (Naagin) 

NAAGIN

एकता कपूर का ही एक शो नागिन पिछले कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. शो की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि इसके 6 सीजन आ चुके हैं. वहीं, पिछले कुछ समय से इसके सातवें सीजन को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. अब जल्द ही दर्शकों को एक बार फिर से नई नागिन देखने को मिलेगी. बता दें, अब तक शो में मौनी रॉय, जैस्मिन भसीन, तेजस्वी प्रकाश, करिश्मा तन्ना, निया शर्मा, सुरभि ज्योति जैसे कई एक्ट्रेस नागिन के रोल में नजर आ चुकी हैं.

‘सीआईडी 2’ (CID 2) 

1998 में शुरू हुआ ‘सीआईडी’ ने सालों तक लोगों का मनोरंजन किया और साल 2018 तक ये सीरियल लगातार चलता रहा. इस शो ने लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी की मेकर्स 6 सालों के बाद इसे एक बार फिल से लेकर आए. पिछेल साल दिसबंर से ही सीआईडी का नया सीजन एक बार फिर से दिखाया जा रहा है और लोगों को एंटरटेन कर रहा है.

'कसौटी जिंदगी की' (Kasauti zindagii Kay)

kasauti

टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ तो लोगों को इतना पसंद आया था कि इसके कलाकारों से दर्शक कनेक्ट करने लगे थे. इस शो ने श्वेता तिवारी से लेकर उर्वशी ढोलकिया तक हर किसी  को घर-घर में पहचान दिलाई थी. इस शो का भी दूसरा सीजन आया था, जिसमें पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस को लीड रोल में देखा गया था.

कपूर खानदान की नई बहूरानी ने की पलक तिवारी के कपड़ों की कॉपी, यूजर्स बोल रहे 'नकल चोर'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Naagin latest news in Hindi bade acche lagte hain Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi kasauti zindagii kay मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment