/newsnation/media/media_files/2025/04/03/Kq12MYqvCeiFDp9ZhRT6.jpg)
Alekha Advani Look: बॉलीवुड को कपूर खानदान ने कई दिग्गज सितारे दिए हैं. ये परिवार इस इंडस्ट्री में कई दशकों से है और लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस घर के हर एक शख्स का अंदाज बेहद अलग है. वहीं, इस परिवार की बहुएं भी किसी से कम नहीं हैं और अपने लुक से महफिल लूट लेती हैं. अब हाल ही में इस परिवार में करीना कपूर के कजिन भाई आदर जैन की शादी अलेखा आडवाणी से हुई थी. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए. इसी के साथ अलेखा एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. लेकिन इस बार उन्हें यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.
अलेखा आडवाणी का वीडियो वायरल
हाल ही में कपूर खानदान की नई बहूरानी यानी अलेखा आडवाणी एक इवेंट में स्पॉट की गईं. इस दौरान उन्होंने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. उन्होंनें पिंक कलर का ऑफ शॉल्डर बैकलेस गाउन पहना था, जो बेहद सिंपल था लेकिन इसमें लगे बीट्स ने उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया. लेकिन अलेखा का ये लुक कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया और जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो ये कि अलेखा से पहले इस सेम गाउन लुक में पलक तिवारी (Palak Tiwari) को देखा गया था. ऐसे में लोग उन्हें नकल चोर कहने लगे और उनके लुक का काफी मजाक भी बनाया.
यूजर्स कर रहे ट्रोल
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/8reQWTqmdRIqUR3hlF7Y.jpg)
अलेखा को पलक तिवारी की तरह सेम गाउन में देख लोग उन्हें कमेंट पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर में लिखा- 'नकल चोर', दूसरे ने लिखा- 'पलक ज्यादा सुंदर लग रही है.', तीसरे यूजर ने लिखा- 'इससे बुरा कोई नहीं हो सकता. कितनी गंदी लग रही है.' इतना ही नहीं एक ने तो अलेखा को ये तक कह दिया कि उन्हें 'सेकेंड हैंड चीजों की आदत पड़ गई है. वहीं, एक ने ये भी कहा- 'ये कपड़े नहीं बॉयफ्रेंड भी चुराती है.'
दरअसल, लोग ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अलेखा से पहले आदर जैन ने तारा सुतारिया को डेट किया था. वहीं, अलेखा उनकी पहले से दोस्त थी और वो तारा से भी मिली थीं. ऐसे में लोग उन्हें शादी के बाद से ही ट्रोल कर रहे हैं.
किसके बिना सर्वाइव नहीं कर सकतीं करीना कपूर? 2-3 दिन तक ना मिले तो होने लगती है क्रेविंग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us