कपूर खानदान की नई बहूरानी ने की पलक तिवारी के कपड़ों की कॉपी, यूजर्स बोल रहे 'नकल चोर'

Alekha Advani Look: कपूर खानदान की नई बहूरानी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें पलक तिवारी की तरह सेम कपड़ों में देखा गया. वहीं, अब यूजर्स उनके लुक का मजाक उड़ा रहे हैं.

Alekha Advani Look: कपूर खानदान की नई बहूरानी का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें पलक तिवारी की तरह सेम कपड़ों में देखा गया. वहीं, अब यूजर्स उनके लुक का मजाक उड़ा रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
alekha

Alekha Advani Look: बॉलीवुड को कपूर खानदान ने कई दिग्गज सितारे दिए हैं. ये परिवार इस इंडस्ट्री में कई दशकों से है और लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस घर के हर एक शख्स का अंदाज बेहद अलग है. वहीं, इस परिवार की बहुएं भी किसी से कम नहीं हैं और अपने लुक से महफिल लूट लेती हैं. अब हाल ही में इस परिवार में करीना कपूर के कजिन भाई आदर जैन की शादी अलेखा आडवाणी से हुई थी. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए. इसी के साथ अलेखा एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. लेकिन इस बार उन्हें यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं. 

Advertisment

अलेखा आडवाणी का वीडियो वायरल 

हाल ही में कपूर खानदान की नई बहूरानी यानी अलेखा आडवाणी एक इवेंट में स्पॉट की गईं. इस दौरान उन्होंने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए. उन्होंनें पिंक कलर का ऑफ शॉल्डर बैकलेस गाउन पहना था, जो बेहद सिंपल था लेकिन इसमें लगे बीट्स ने उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया. लेकिन अलेखा का ये लुक कुछ यूजर्स को पसंद नहीं आया और जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो ये कि अलेखा से पहले इस सेम गाउन लुक में पलक तिवारी (Palak Tiwari) को देखा गया था. ऐसे में लोग उन्हें नकल चोर कहने लगे और उनके लुक का काफी मजाक भी बनाया.

यूजर्स कर रहे ट्रोल

alekha comment

अलेखा को पलक तिवारी की तरह सेम गाउन में देख लोग उन्हें कमेंट पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर में लिखा- 'नकल चोर', दूसरे ने लिखा- 'पलक ज्यादा सुंदर लग रही है.', तीसरे यूजर ने लिखा- 'इससे बुरा कोई नहीं हो सकता. कितनी गंदी लग रही है.' इतना ही नहीं एक ने तो अलेखा को ये तक कह दिया कि उन्हें 'सेकेंड हैंड चीजों की आदत पड़ गई है. वहीं, एक ने ये भी कहा- 'ये कपड़े नहीं बॉयफ्रेंड भी चुराती है.'
दरअसल, लोग ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अलेखा से पहले आदर जैन ने तारा सुतारिया को डेट किया था. वहीं, अलेखा उनकी पहले से दोस्त थी और वो तारा से भी मिली थीं. ऐसे में लोग उन्हें शादी के बाद से ही ट्रोल कर रहे हैं. 

किसके बिना सर्वाइव नहीं कर सकतीं करीना कपूर? 2-3 दिन तक ना मिले तो होने लगती है क्रेविंग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Alekha Advani Aadar Jain and Alekha advani मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment