किसके बिना सर्वाइव नहीं कर सकतीं करीना कपूर, 2-3 दिन तक ना मिले तो होने लगती है क्रेविंग

Kareena Kapoor Khan Favourite Dish: करीना कपूर खान ने हाल ही में एक ऐसी चीज के बारे में बताया, जो उन्हें ना मिले तो वो सर्वाइव नहीं कर पाएंगी. चलिए जानते हैं, इस बारे में.

Kareena Kapoor Khan Favourite Dish: करीना कपूर खान ने हाल ही में एक ऐसी चीज के बारे में बताया, जो उन्हें ना मिले तो वो सर्वाइव नहीं कर पाएंगी. चलिए जानते हैं, इस बारे में.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
KAREENA (3)

Kareena Kapoor Khan Favourite Dish: करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपनी हेल्थ का बेहद ध्यान रखती हैं. वह अपनी एक्टिंग और स्टाइल के अलावा फिगर को मेंटेन रखने के लिए अच्छी डाइट लेती हैं. लेकिन करीना काफी फूडी हैं और वो हर दिन कुछ अलग खाना पसंद करती हैं. करीना ने एक बार बताया था कि वो रोज एक जैसा खाना नहीं खा सकती हैं. लेकिन एक ऐसी डिश है, जिसे करीना 2-3 दिन ना खाएं तो उन्हें क्रेविंग होने लगती है. हाल ही में एक इवेंट में करीना ने अपनी  फेवरेट डिश के बारे में बताया. तो चलिए जानते हैं, ये डिश कौन सी है.

Advertisment

क्या है करीना की  फेवरेट डिश?

हाल ही में करीना कपूर एक बुक लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं. इस दौरान हसीना बेहद ही स्टनलिंग लुक में नजर आईं. उन्होंने लूज डेनिम जींस के साथ बैंगनी कलर की वर्क वाली शर्ट पहनी थी. इसके साथ ही हाई हील्स के शूज कैरी किए थे. वहीं, एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर के साथ लुक को पूरा किया. करीना का लुक तो लोगों को पसंद आया. लेकिन इस इवेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें करीना ने अपनी फेवरेट डिश के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि 'उनका सबसे कंफर्ट फूड खिचड़ी (Kareena Kapoor Khan Favourite Dish) है. अगर वो उसे 2-3 दिन नहीं खाती हैं तो उन्हें क्रेविंग होना शुरू हो जाती है.'

करीना कपूर का वर्कफ्रंट

पिछले कुछ दिनों से करीना कपूर (Kareena Kapoor Films) कई इवेंट्स में स्पॉट की जा चुकी हैं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस को हसीना का लुक बेहद पसंद आ रहा है. कभी ऑफवाइट कलर का लहंगा तो कभी ऑफ शॉल्डर गाउन में हसीना कहर ढा रही हैं. हाल ही में करीना ने पति सैफ, बच्चों और पूरे परिवार के साथ ईद मनाई थी. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था. वहीं, अब वह जल्द ही मेघना गुलज़ार की फिल्म 'दायरा' और 'वीरे दी वेडिंग 2' में नजर आएंगी.

डांस टीचर ने इस एक्ट्रेस की पूरी लाइफ की कंट्रोल, 8 साल की उम्र से दर्द जेल रही थी हसीना

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi kareena kapoor news kareena kapoor diet मनोरंजन न्यूज़
Advertisment