/newsnation/media/media_files/2025/04/03/UAYWR606oBzhfe0HXbYi.jpg)
Bollywood Actress Childhood Trauma: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई ऐसी दर्दनाक घटनाओं का सामना किया है, जिसके बारे में वो बात करने से भी कतराती हैं. किसी के साथ बचपन में हुई घटना, उन्हें आज तक चैन से नहीं रहने देती है. कई हसीनाओं ने हिम्मत कर इस बारे में खुलकर बात भी की है. अब हाल ही में एक एक्ट्रेस ने अपने बचपन की एक दर्दनाक घटना के बारे में बताया. हसीना ने बताया कि कैसे उनके पिता की मौत के बाद डांस टीचर ने उनकी पूरी लाइफ कंट्रोल कर ली थी. यहां तक की उन्हें घर में कैद भी कर दिया था.
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
ये हसीना और कोई नहीं, हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अंजलि आनंद हैं. फिल्म में अंजलि ने रणवीर सिंह की बहन गायत्री रंधावा का किरदार निभाया था. हालांकि इससे पहले हसीना ने कई टीवी शोज में काम किया था. लेकिन उन्हें पहचान इस फिल्म से मिली. हाल ही में उन्हें वेब सीरीज 'डब्बा कार्टल' में ब्रोकर के किरदार में देखा गया. अब उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी एक ऐसी बात बताई है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने बताया कि कैसे एक भरोसेमंद इंसान ने उनका विश्वास तोड़ा.
8 साल की उम्र में झेला दर्द
हाल ही में हॉटटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में अंजलि आनंद ने अपने साथ हुई दर्दनाक घटना का जिक्र किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'वो मेरा डांस टीचर था. मैंने कभी ये बात कैमरे पर नहीं बताई, लेकिन आज सुबह मैंने सोचा कि अगर मुझसे पूछा गया तो मैं बताऊंगी. उसने कहा था कि 'मैं तुम्हारा पापा हूं' और मैंने मान लिया क्योंकि मुझे कुछ पता नहीं था'. शुरुआत में उसने हल्की हरकतें कीं, फिर धीरे-धीरे बढ़ता चला गया'. वो मेरे होठों पर किस करता और कहता, 'ये तो हर पिता करता है'. अंजलि ने बताया कि वो इस बारे में किसी से बात नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें समझ ही नहीं आया कि ये गलत है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जब उनके साथ ये सब हुआ वो महज 8 साल की थी और उनके पिता का निधन हो गया था.
डांस टीचर ने कंट्रोल की लाइफ
अंजलि ने आगे कहा- 'वो मुझे खुले बाल नहीं रखने देता था. वो महिलाओं वाले कपड़े भी नहीं पहनने देता थ. मुझे अपने पुराने टी-शर्ट पहनने के लिए कहता था ताकि मैं अच्छी न लगूं. वो मेरे लिए घर पर ही ट्यूटर बुलाता था ताकि मैं कहीं और न जा सकूं. स्कूल के बाहर भी वो मुझे लेने आ जाता था. मुझे घर में कैद कर के रखा था. मेरी पूरा लाइफ को कंट्रोल कर लिया था.'
अंजलि ने आगे कहा- 'मेरी बहन की शादी में मेरे पापा के दोस्त का बेटा आया था. उसने मुझसे बात करना शुरू किया. तभी मुझे लगा कि ये नॉर्मल फीलिंग है. तब अहसास हुआ कि कुछ गलत हो रहा है और मैं फंस गई हूं.' उन्होंने आगे ये भी बताया कि उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें इस बुरे दौर से निकलने में मदद की.
कॉफी शॉप में किया काम, छोटे पर्दे से की करियर की शुरुआत, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ये एक्टर