‘द केरला स्टोरी’ फेम अदा शर्मा के घर में छाया मातम, एक्ट्रेस की करीबी का हुआ निधन

Adah Sharma News: ‘द केरल स्टोरी’ से पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा के घर पर मातम छा गया है. एक्ट्रेस ने अपने खास करीबी को खो दिया है.

Adah Sharma News: ‘द केरल स्टोरी’ से पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा के घर पर मातम छा गया है. एक्ट्रेस ने अपने खास करीबी को खो दिया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Adah Sharma

Adah Sharma Photograph: (@adah_ki_adah)

Adah Sharma News: ‘द केरल स्टोरी’ से पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 23 नवंबर की सुबह एक्ट्रेस के घर में मातम छा गया है और उन्होंने अपनी दादी को खो दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, अदा की दादी बढ़ती उम्र के चलते काफी समय से बीमार थीं, जिसके चलते अब वो इस दुनिया को छोड़ (Adah Sharma Grandmother Death) चले गई है. मीडिया में इस खबर के आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. एक्ट्रेस के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग अदा की दादी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

Advertisment

के बेहद करीब थी अदा

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के  मुताबिक, अदा शर्मा की दादी पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थीं और उनका इलाज चल रहा था. लेकिन एक्ट्रेस की दादी का निधन हो गया. अदा शर्मा अपनी दादी को पाती कहकर बुलाती थी और उनसे बेहद करीब थी. एक्ट्रेस अक्सर अपनी दादी के साथ  सोशल मीडिया पर  पोस्ट शेयर करती रहती थीं. एक्ट्रेस अपनी दादी के साथ बेहद खुश नजर आती थी और खूब एंजॉय करती थी. अफसोस की अब वो ऐसा नहीं कर पाएंगी. अपनी दादी के चले जाने से अदा बेहद दुखी हैं.

दो महीने पहले सेलिब्रेट किया था बर्थडे

अदा ने लगभग दो महीने पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपनी दादी का जन्मदिन सेलिब्रेट करती नजर आई थीं.  इस वीडियो में एक्ट्रेस बेहद खुश दिख रही थी, वहीं उनकी दादी भी बहुत खुश थी. एक्ट्रेस ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था- 'अपनी दादी की बर्थडे पार्टी का सिनेमैटोग्राफर बनकर वह बहुत खुश हैं.' अदा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें ‘द केरला स्टोरी’ से पहले ‘1920’ और ‘कमांडो 2’ जैसी फिल्मों में भा देखा जा चुका है. वहीं, एक्ट्रेस कई वेब शोज में भी नजर आ चुकी हैं. जल्द ही अदा फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिस, गौहर खान जैसी हसीनाओं को किया डेट, इस डायरेक्टर पर लग चूका है 'MeToo' का आरोप

Adah Sharma Adah Sharma news Adah Sharma house
Advertisment