Ronit Roy Spills The Beans On His Early Struggle Period: बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय इंडस्ट्री का वो मशहूर चेहरा हैं जिन्होंने टेलीविजन से अपनी धमाकेदार शुरुआत के बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने अभिनय के दम पर जबरदस्त छाप छोड़ी थी. रोनित रॉय ने '2 स्टेट्स', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'शूटआउट एट वडाला', 'द गर्ल इन येलो बूट्स' और 'अग्ली' जैसी कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रोनित ने अपने शुरूआती दिनों को लेकर काफी बातें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने काफी अनसुने किस्सों का जिक्र भी किया हैं.
'मुझे इंडस्ट्री ने नकार दिया था'
रोनित रॉय ने इंटरव्यू के दौरान ये बताया कि पैसों के अभाव के चलते हुए उन्हें काम नहीं मिल रहा था जिसके कारण उन्हें सिक्योरिटी एजेंसी शुरू करनी पड़ गई थी. रोनित ने कहा 'मैं एक ईमानदार किस्म का आदमी हूं, मैं आपको केवल यह बता सकता हूं कि ये डिसिशन मैं भूख और गरीबी के कारण लिया था, मैंने अपने जीवन में जो भी बड़ा कदम उठाया है, वह हताशा, निराशा और गरीबी से निकला है.'
'एक समय ऐसा भी था जब मेरी पहली फिल्म सिल्वर जुबली थी, और उसके बाद मुझे कोई काम नहीं मिला, मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ, मैं निराश हो गया था क्योंकि मुझे काफी समय से कोई काम नहीं मिला था जिससे मैं बहुत डरा हुआ था, मुझे किराया देना था, मुझे खुद का पेट भरना था, बिना पैसे के आप क्या करेंगे? इसलिए मैंने गलत फिल्में साइन कीं जो फ्लॉप हो गई थी, जिसके बाद मैं फिर से शुरुआती स्थिति में आ गया और मेरे पास कोई काम नहीं था.'
'इंडस्ट्री ने मुझे खत्म कर दिया था'
आगे बात करते हुए रोनित ने कहा 'उस हताशा की वजह से मेरी शराब की लत शुरू हुई थी, जिसके बाद सब कुछ बिगड़ गया था, मेरी लाइफ बर्बाद हो गई थी, इंडस्ट्री ने मुझे खत्म कर दिया, फिर मेरे एक दोस्त ने कहा कि मेरा नाम और चेहरा अभी भी कीमती है, उसकी एक सुरक्षा एजेंसी थी, मैं उसके ऑफिस में जाता था, ताकि मैं समझ सकूं, ट्रेनिंग ले सकूं और यहीं से इसकी शुरुआत हुई थी, जिसकी शुरुआत इस बात से हुई थी कि अब मैं कमाई के लिए क्या कर सकता हूं?'
रोनित रॉय ने 1992 की हिट फिल्म 'जान तेरे नाम' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, उसके बाद 1993 में उन्होंनें एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बॉम्ब ब्लास्ट' की थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें:
सूफी सिंगर हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन, लंबी बीमारी के चलते अस्पताल में ही तोड़ा दम