Hans Raj Hans Wife Passed Away: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है. खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और सूफी गायक हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर की पत्नी लंबे समय से बीमार थीं. रेशम कौर ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा फेफड़ों में समस्या से पीड़ित थीं, जिसके इलाज के लिए वह पिछले 5 दिनों से अस्पताल में दाखिल थी, लेकिन अफसोस बुधवार दोपहर को रेशम कौर का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया.
परिवार में पसरा मातम
बता दें कि हंसराज हंस ने 18 अप्रैल 1984 में रेशम कौर से शादी की थी. शादी के बाद दोनों को दो बच्चे हुए, जिनका नाम युवराज हंस और नवराज हंस है. रेशम के आखिरी वक्त में उनकी फैमिली साथ ही थी. ऐसे में उनके अचानक इस तरह से जाने से उनके परिवार में शोक की लहर है. हंसराज हंस के घर में उनके रिश्तेदार दुख व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं जानकारी के लिए बता दें कि रेशम कौर बॉलीवुड गायक दलेर मेहंदी की समधन भी थीं. दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर की शादी रेशम कौर के बेटे नवराज हंस से हुई है.
हंसराज हंस के बारे में
वहीं हंसराज हंस की बात करे तो उन्होंने 'सब तो सोनी', 'तेरा इश्क', 'मोहब्बत', 'तेरा मेरा प्यार' जैसी कई एल्बम निकाली हैं, जो लोगों के बीच काफी मशहूर है. पंजाबी के अलावा हंसराज हंस ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी गाने गए हैं. उन्होंने फिल्म 'कच्चे धागे', 'नायक', 'ब्लैक एंड व्हाइट', 'पटियाला हाउस' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में अपनी आवाज दी है.
ये भी पढ़ें- गोविंदा को पत्नी सुनीता ने मारी थी गोली? एक्टर के करीबी ने गोलीकांड पर कही ये बात, कपल की तलाक का भी बताया सच