एक्स गर्लफ्रेंड की बर्थडे पार्टी पर पहुंचे सलमान खान, एक्टर पर धोखा देने का लगा चुकी हैं आरोप
ICC वनडे रैंकिंग में भारत के बल्लेबाजों का दबदबा, टॉप-5 में इतने खिलाड़ी शामिल
Uttrakhand Weather: देहरादून में भारी बारिश का कहर जारी, जारी हुआ अलर्ट, रहें सावधान
Israel-Hamas: 10 बंधकों को रिहा करने के लिए राजी हुआ हमास, संघर्ष विराम वार्ता में की इस्राइल के रूख की आलोचना
डांस से बनाई पहचान, फिर बॉलीवुड में रखा कदम, हीरो नहीं विलने बन इस एक्टर ने जीता लोगों का दिल
बंदर ने भगवान भोलेनाथ के सामने झुकाया सिर, फिर किया ऐसा काम, पुजारी और भक्तों ने जीत लिया दिल
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भी आज बारिश के आसार, एक दिन पहले हुई बारिश से जगह-जगह हुआ जलभराव
सिद्धार्थ-कियारा के बाद इस कपल के घर गूंजेगी किलकारी, शादी के 4 साल बाद सुनाई गुड न्‍यूज
रील बनाने के चक्कर में ट्रैक पर लेट गया बच्चा, धड़धड़ाती हुई आई ट्रेन, फिर जो हुआ...सामने आया वीडियो

सूफी सिंगर हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन, लंबी बीमारी के चलते अस्पताल में ही तोड़ा दम

Hans Raj Hans Wife Passed Away: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि मशहूर सिंगर हंसराज हंस की पत्नी का निधन हो गया है. सिंगर की पत्नी लंबे समय से बीमार थीं, जिसके बाद उनका इलाज के दौरान ही निधन हो गया है.

Hans Raj Hans Wife Passed Away: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि मशहूर सिंगर हंसराज हंस की पत्नी का निधन हो गया है. सिंगर की पत्नी लंबे समय से बीमार थीं, जिसके बाद उनका इलाज के दौरान ही निधन हो गया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (t)

Hans Raj Hans Wife Passed Away: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है. खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और सूफी गायक हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर की पत्नी लंबे समय से बीमार थीं. रेशम कौर ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा फेफड़ों में समस्या से पीड़ित थीं, जिसके इलाज के लिए वह पिछले 5 दिनों से अस्पताल में दाखिल थी, लेकिन अफसोस बुधवार दोपहर को रेशम कौर का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया.  

Advertisment

परिवार में पसरा मातम

बता दें कि हंसराज हंस ने 18 अप्रैल 1984 में रेशम कौर से शादी की थी. शादी के बाद दोनों को दो बच्चे हुए, जिनका नाम युवराज हंस और नवराज हंस है. रेशम के आखिरी वक्त में उनकी फैमिली साथ ही थी. ऐसे में उनके अचानक इस तरह से जाने से उनके परिवार में शोक की लहर है. हंसराज हंस के घर में उनके रिश्तेदार दुख व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं जानकारी के लिए बता दें कि रेशम कौर बॉलीवुड गायक दलेर मेहंदी की समधन भी थीं. दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर की शादी रेशम कौर के बेटे नवराज हंस से हुई है.

हंसराज हंस के बारे में 

वहीं हंसराज हंस की बात करे तो उन्होंने 'सब तो सोनी', 'तेरा इश्क', 'मोहब्बत', 'तेरा मेरा प्यार' जैसी कई एल्बम निकाली हैं, जो लोगों के बीच काफी मशहूर है. पंजाबी के अलावा हंसराज हंस ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी गाने गए हैं. उन्होंने फिल्म 'कच्चे धागे', 'नायक', 'ब्लैक एंड व्हाइट', 'पटियाला हाउस' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में अपनी आवाज दी है. 

ये भी पढ़ें- गोविंदा को पत्नी सुनीता ने मारी थी गोली? एक्टर के करीबी ने गोलीकांड पर कही ये बात, कपल की तलाक का भी बताया सच

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hansraj Hans Sufi Singer Hansraj Hans’s Wife Resham Kaur Hansraj Hans’s Wife Resham Kaur died Resham Kaur Passes Away
      
Advertisment